लिक्वाळ (Acorn)

लिक्वाळ (Acorn)

Dineshlal thati मई 11, 2018 1 comment

दोस्तो इस बार बहुत समय बाद

जंगल जाने का मौका मिला जहां हम बचपन मे जाया करते थे ।

वहां जाकर बचपन की यादें जेसे फिर से ताजा हो गयी लग रहा था जैसे जिंदगी ने फिर से यू टर्न ले लिया हो ।

बहुत से पैड़ पौधे देखने को मिले कुछ का तो अब नाम भी याद नहीं ।

लेकिन कुछ के बारे मे अभी भी पता है ।

ये जो आप मेरे हाथ मे देख रहे है ये है लिकवाळ यानी (acorn nut)

इसके पेड़ का नाम बांझ, बलूत या (ACORN) इत्यादि नामो से जाना जाता है पूरी दुनिया मे इसकी सैकड़ों प्रजातियां पाई जाती है ।

उत्तराखंड मे यह बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण वृक्ष है ।इसकी सूखी और चौड़ी पत्ती जहां जमीन को सूखने से बचाती हे वहीं तेज बरसात मे इसकी जड़े जमीन को टूटने से भी बचाती है ।

वहीं इसकी जड़ों मे ठण्डे पानी के स्त्रोत होते हें ।

पुराने समय से ही बांझ की लकड़ी का बहुत महत्व है

सक्त लकड़ी होने के कारण इसका पौधा धीरे-धीरे बढ़ता है । पौधे को उपयोग मे लाने के लिये लगभलग 17 साल या उससे भी अधिक समय लग सकता है ।

इसकी लकड़ियो का इस्तेमाल कई सारे घरेलू सामान बनाने मे किया जाता है जिसके लिये इसके जंगलों का बहुत तेजी से कटाव हो रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो बहुत जल्दी यह पेड़ सायद ही कहीं दिखाई दे सरकार को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए ।