कुल मिलाकर गढ़वाल भ्रातृ मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय यह महोत्सव सफलता की बुलन्दियों को छुआ । और इसका पूरा श्रेय गढ़वाल भ्रातृ मंडल व अन्य सहयोगी संस्थाओं के कर्मठ, कर्तव्यपरायण व उर्जावान कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने रातदिन मेहनत कर महोत्सव को सफल बनाया ही बल्कि कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी भीड़ को अनुशासित रखने में सफल रहे ।