गौं गौं की लोककला

उरेगी (पौड़ी ) के एक भव्य निमदारी में काष्ठ कला अलंकरण अंकन; लकड़ी नक्काशी

सूचना व फोटो आभार:पंकज गुसाईं

Copyright

Copyright @ Bhishma Kukreti , 2020

उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी ) काष्ठ अंकन लोक कला ( तिबारी अंकन ) - 204

उरेगी (पौड़ी ) के एक भव्य निमदारी में काष्ठ कला अलंकरण अंकन; लकड़ी नक्काशी

गढ़वाल, कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी, निमदारी , जंगलादार मकान , बाखली , खोली , मोरी , कोटि बनाल ) काष्ठ कला अलंकरण अंकन; लकड़ी नक्काशी- 204

Tibari House Wood Art of Uregi, Paidalsyun, Pauri Garhwal

संकलन - भीष्म कुकरेती

पौड़ी तहसील के पैडळस्यूं पट्टी के उरेगी गांव से एक भव्य किस्म की निमदारी की सूचना व फोटो मिली है जिस पर आज चर्चा होगी। पंदरा खम्या निमदारी ढैपुर, दुखंड /दुघर मकान के पहली मंजिल में स्थापित है। निमदारी लम्बी व भव्य है। लम्बाई से ही नहीं अपितु निमदारी के स्तम्भों में कला भी भव्य है। मकान का छज्जा चौड़ा है व छज्जे के बाहर निमदारी निर्माण हेतु 1 5 या अधिक स्तम्भ जड़े गए हैं। प्रत्येक स्तम्भ का आधार चौकोर व मोटा है व दोनों ओर एक पट्टिका भी लगाई गयी है। चौकोर आधार के ऊपर एक उल्टा कमल दल आकर में एक कुम्भी है जिसके ऊपर ड्यूल है व उसके ऊपर सीधा कमल दल है व यहाँ से खाम /स्तम्भ षटकार आकर में ऊपर बढ़ता है व फिर कुछ ऊपर उल्टा कमल दल है जिसके ऊपर ड्यूल व फिर सीधा मकल दल है। यहां से स्तम्भ वही आकर ले लेता है जो आधार पर है। स्तम्भ एक लम्बी कड़ी से मिल जाते हैं। कड़ी ठोस है व शीर्ष /मथिण्ड कड़ी में केवल ज्यामितीय कटान हुआ है।

निमदारी के आधार पे एक डेढ़ फिट में एक जंगला बंधा है जिसके तीनों रेलिंग बड़े ठोस हैं व तीनो रेलिंग के मध्य दो दो मध्य लघु स्तम्भ (baluster ) हैं जो ओरिजिनल निमदारी में हुक्का की नै की आकृति लिए हुए थे । अब कहीं कहीं निमदारी में बदलाव किया गया है तो baluster /लघु स्तम्भों में भी बदलाव किया गया है।

पौड़ी गढ़वाल जनपद में उरेगी (पैडळस्यूं , पौड़ी तहसील ) की यह भव्य निमदारी ढैपुर मकान , कलायुक्त बड़े व छोटे स्तम्भों के कारण भव्य बन पडी है।

सूचना व फोटो आभार:पंकज गुसाईं

यह लेख भवन कला संबंधित है . मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: यथास्थिति में अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .

Copyright @ Bhishma Kukreti, 2020