गौं गौं की लोककला

रडुवा (चमोली ) में बर्तवाल परिवार की निमदारी में काष्ठ कला अलंकरण अंकन, नक्काशी

सूचना व फोटो आभार : राजेंद्र सिंह कुंवर फरियादी

Copyright

Copyright @ Bhishma Kukreti , 2020

उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी ) काष्ठ अंकन लोक कला ( तिबारी अंकन ) - 205

रडुवा (चमोली ) में बर्तवाल परिवार की निमदारी में काष्ठ कला अलंकरण अंकन, नक्काशी

गढ़वाल, कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी, निमदारी , जंगलादार मकान , बाखली , खोली , मोरी , कोटि बनाल ) काष्ठ कला अलंकरण अंकन, नक्काशी - 205

(अलंकरण व कला पर केंद्रित)

संकलन - भीष्म कुकरेती

चमोली गढ़वाल के पोखरी क्षेत्र में रडुवा गाँव से कुछ तिबारियों व निमदारियों की सूचना मिली हैं।

आज रडुवा में बर्तवाल परिवार की निमदारी में काष्ठ कला पर चर्चा होगी। बर्तवाल परिवार की निमदारी ढैपुर , दुघर मकान की पहली मंजिल में स्थापित हुयी है। रडुवा के बर्तवाल परिवार की निमदारी कम लम्बाई की है किंतु दर्शनीय है। निमदारी छैखम्या (चार स्तम्भ सामने व दो अगल बगल में ) की है। स्तम्भ का आधार मोटा है। स्तम्भ के ऊपर दो स्थलों में ज्यामितीय कटान हुए हैं जो आकर्षक हैं।

बर्तवाल परिवार की निमदारी आधार के डेढ़ -दो फिट में दो रेलिंग हैं जिनके XI X I आकृति अंकन हुआ है। बाकी मकान में कोई विशेष कला प्रदर्शन नहीं हुआ है।

सूचना व फोटो आभार : राजेंद्र सिंह कुंवर फरियादी

यह लेख भवन कला संबंधित है न कि मिल्कियत संबंधी . मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: वस्तुस्थिति में अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .

Copyright @ Bhishma Kukreti, 2020