किसने हमे याद किया

बालकृष्ण डी ध्यानीदेवभूमि बद्री-केदारनाथमेरा ब्लोग्सhttp://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/http://www.merapahadforum.com/में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

किसने हमे याद किया

किसने हमे याद किया

कोई हमे क्यों भूल गया

जिस ने चाह जैसे हमे

वैसे ही उसने कबुल किया


ऐसी कोई बात नहीं

हम में तुम में कहीं पे छुपी

जो ले ले हम से यूँ ही

बिना पूछे ही कोई सही


किसने सम्मान दिया

किसने अवमान किया

इन बातों में क्यों पड़ना हमे

अकेले ही जब सफर कटना


ना ऐसे तुम अपने से रूठो

ना किसी पर ऐसे तुम बरसो

क्यों छूट जाता है ये सयम

जो संभले रखा तुमने अब तक


किसने कुछ कह दिया

कोई कुछ कह के चला गया

तुम ले बैठे हो उसी बात को

छोड़ो ऐसे ना उस पर इतराज करो


जियो जिंदगी जी भर के

रोज नए रंग नए उमंग भर के

क्यों करते हो गुरुर इस पल का

ना तेरा था कभी ,ना किसी का हुआ


किसने हमे याद किया

बालकृष्ण डी. ध्यानी

@ सर्वाधिकार सुरक्षित

क्लिक करैं और पढ़ें