गौं गौं की लोककला

गटकोट (ढांगू ) में खिमा नंद -श्री नंद जखमोला की निमदारी में काष्ठ कला

सूचना व फोटो आभार : विवेका नंद जखमोला , गटकोट

Copyright

Copyright @ Bhishma Kukreti , 2020

उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी ) काष्ठ अंकन लोक कला ( तिबारी अंकन ) - 114

गटकोट (ढांगू ) में खिमा नंद -श्री नंद जखमोला की निमदारी में काष्ठ कला

गढ़वाल, कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी, निमदारी , जंगलादार मकान , बाखई , खोली , काठ बुलन ) काष्ठ कला अलंकरण अंकन - 115

संकलन - भीष्म कुकरेती -

पौड़ी गढ़वाल जनपद मके ढांगू पट्टी में गटकोट गांव में कई तिबारियां व निमदारियां थीं व अब भी हैं। आज गटकोट के प्रसिद्ध जागृ बंधु खिमा नंद व श्री नंद जखमोला की निमदारी में काष्ठ कला पर चर्चा होगी। खिमा नंद -श्री नंद जखमोला की निमदारी सामन्य किस्म की निमदारी है जिस निम दारी ने अपने समय में अपनी भूमिका बखूबी निभायी . आज निमदारी सामन्य है किन्तु अपने समय में शान थी ही। गटकोट का यह मकान दुखंड /तिभित्या व दुपुर है काष्ठ निमदारी पहली मंजिल पर है। मकान में लकड़ी का ही छज्जा है व दास /सोड़ी निमदारी में कुल 10 स्तम्भ हैं व स्तम्भों में ज्यामितीय कला को छोड़ कोई कलाकारी नहीं दिखती अपितु सपाट हैं। मकान में अन्य स्थानों के भी काष्ठ कला के दर्शन कम ही हो रहे हैं।

निष्कर्ष निकलता है कि गटकोट में खिमा नंद -श्री नंद जखमोला की निमदारी कला दृष्टि व भव्यता दृष्टि से सामन्य निमदारी है।

ओड व काठ कलाकार (बढ़ई ) गटकोट के ही थे।

सूचना व फोटो आभार : विवेका नंद जखमोला , गटकोट

यह लेख भवन कला संबंधित है न कि मिल्कियत हेतु . मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरददारी यी नही हैं .

Copyright @ Bhishma Kukreti, 202