गौं गौं की लोककला

गंगोलीहाट बजार में रामगढ़ वूलन दुकान , बाखली की पहली मंजिल में काष्ठ कला , अलंकरण , नक्कासी

सूचना आभार : राजेंद्र रावल व फोटो आभार लकीर (इंटरनेट)

Copyright

Copyright @ Bhishma Kukreti , 2020

उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी ) काष्ठ अंकन लोक कला ( तिबारी अंकन ) - 170

गंगोलीहाट बजार में रामगढ़ वूलन दुकान , बाखली की पहली मंजिल में काष्ठ कला , अलंकरण , नक्कासी

गढ़वाल, कुमाऊँ , हरिद्वार उत्तराखंड , हिमालय की भवन ( बाखली , तिबारी , निमदारी , जंगलादार मकान , खोली , कोटि बनाल ) में काष्ठ कला अलंकरण, नक्कासी - 170

संकलन - भीष्म कुकरेती

गंगोली हाट प्रसिद्ध पातालभवनेश्वर गुफा के निकटवर्ती क्षेत्र हैI इस क्षेत्र से भी कई बाखलियों व भवनों की सूचना मिली जिनमे काष्ठ कला चर्चा लायक हैं I इसे ही एक बाखली की सूचना गंगोली हाट बजार की मिली है जिसे आम लोक लैंडमार्क सुविधा रूप में रामगढ़ वूलन वालों की बाखली या मकान नाम से पुकारते हैं I

रामगढ़ वूलन दुकान बाखली के पहली मंजिल के एक हिस्से की फोटो मिली है I मकान 1957 में निर्मित हुआ है किन्तु परम्परागत बाखली शैली को अपनाया गया है I मकान दुपुर है , तल मंजिल में दुकाने हैं व पहली मंजिल में रहवास है I

पहली मंजिल के दरवाजा ढकने की पद्धति कुछ कुछ जौनसार , नेलंग घाटी, गमशाली- मलारी घाटियों के मकानों से मिलती है . प्रस्तुत रामगढ़ वूलन मकान की पहली मंजिल का लम्बा बरामदा है जिसे वर्टिकली लम्बे लम्बे पटलों /तख्तों के दरवाजों से बंद कर दिया गया है I दरवाजों पर आयताकार ज्यामितीय कटन से कल अंकित है व उपरी छोर में कांच लगे हैं I बरामदे के नीचे दो फिट ऊँचे संरचना है जिसमे वर्टिकली लकड़ी की डन्डियों की सजावट है व सुन्दरता वृद्धिकारक हैं .

भवन की छत टिन की व ढलवां है ?

गंगोलीहाट (पिथोर्गढ़ ) बजार में रामगढ़ वूलन दुकान भवन में ज्यामितीय कला का उम्दा उदाहरन पेश हुआ है, कला से आँखों को तृप्ति मिली है व बाकी कोई अलंकरण शैली इस मकान में देखने को नही मिली I .

सूचना आभार : राजेंद्र रावल व फोटो आभार लकीर (इंटरनेट)

Copyright @ Bhishma Kukreti, 2020