गौं गौं की लोककला

संकलन

भीष्म कुकरेती

कुमार्था गाँव में भवन (तिबारी , निमदारी ) काष्ठ कला -4

सूचना व फोटो आभार : वीरेंद्र असवाल (मूल डबराल स्यूं , वर्तमान देहरादून ) Copyright @ Bhishma Kukreti , 2020

उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी ) काष्ठ अंकन लोक कला ( तिबारी अंकन ) - 34

कुमार्था के प्रमेश बिष्ट व राकेश बिष्ट की तिबारी /निमदारी /बैठक में भवन

काष्ठ कला

उदयपुर संदर्भ में गढ़वाल , हिमालय की तिबारियों/ निमदारियों पर काष्ठ अंकन कला - 7

गढ़वाल , उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी, निमदारी , जंगलादार ) काष्ठ अंकन लोक कला ( तिबारी अंकन ) - 34

संकलन - भीष्म कुकरेती

हिंवल तटीय व ढांगू सीमा पर बसे कुमार्था गाँव समृद्ध गाँव कहा जाता है। यहाँ से एक और तिबारी की सूचना व फोटो वीरेंद्र असवाल से मिली है। यह तिबारी , निमदारी है प्रमेश -राकेश बिष्ट की। प्रमेश -राकेश बिष्ट की तिबारी में चार स्तम्भ (columns ) हैं जो तीन द्वार /मोरी /खोली बनाते हैं। लगता है द्वार अब बंद कर दिए गए हैं।

स्तम्भ पाषाण देहरी पर टिके हैं व पाषाण चौकोर आधार पर टिके हैं। काष्ठ स्तम्भ के आधार में वानस्पतिक व ज्यामितीय मिश्रित उत्कीर्णित कला के दर्शन होते हैं। बाकी कहीं भी वानस्पतिक /प्रकृति व मानवीय कला के दर्शन प्रमेश -राकेश बिष्ट की तिबारी /निमदारी /बैठक में दर्शन नहीं होते हैं। बैठक /निमदारी /तिबारी क के स्तम्भ शीर्ष भी चौकोर है और कोई तोरण /मेहराब नहीं है।

कला दृष्टि से कुमार्था के प्रमेश -राकेश बिष्ट की तिबारी /निमदारी /बैठक एक सामने किस्म की तिबारी /निमदारी /बैठक है

सूचना व फोटो आभार : वीरेंद्र असवाल (मूल डबरालस्यूं , वर्तमान देहरादून )

Copyright @ Bhishma Kukreti, 2020