गौं गौं की लोककला

गुंजी (धारचुला ) के एक आकर्षक बाखली में काष्ठ कला , अलंकरण , नक्कासी

सूचना व फोटो आभार : (Curtsy ) travelkarma

Copyright

Copyright @ Bhishma Kukreti , 2020

उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी ) काष्ठ अंकन लोक कला ( तिबारी अंकन ) - 159

गुंजी (धारचुला ) के एक आकर्षक बाखली में काष्ठ कला , अलंकरण , नक्कासी

गढ़वाल, कुमाऊँ , हरिद्वार उत्तराखंड , हिमालय की भवन ( बाखली , तिबारी , निमदारी , जंगलादार मकान , खोली , कोटि बनाल ) में काष्ठ कला अलंकरण, नक्कासी - 159

संकलन - भीष्म कुकरेती

गुंजी पिथौरागढ़ के धारचुला तहसील ा एक महत्वपूर्ण सीमावर्ती गाँव है जो कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर पड़ता है। यहां से कुछ बाखलियों व भवनों की जानकारी मिली है जिनकी काष्ठ कला समझना आवश्यक है। गुंजी (धारचुला ) के प्रस्तुत बाखली कुमाऊं की पारम्परिक बाखली रूप में ही है।

गुंजी (धारचुला ) की यह बाखली काफी लम्बी प्रतीत होती है व तिपुर ( तल + 2 मंजिल ) शैली की बाखली है I जैसे कुमाऊं की आम बाखालियों में सर्वेक्षण के दौरान पाया गया है वैसे हु गुंजी (धारचूला ) पिथोरागढ़ की इस बाखली में तल मंजिल के कमरे भंडारीकरण हेतु उपयोग होते हैं I

गुंजी (धारचुला ) की इस बाखली के तल मंजिल म ेभंडार गृहों के बाहर दरवाजों के मुरिन्ड व मुरिन्ड ऊपर ज्यामितीय व प्राकृतिक कला अलंकरण अंकन हुआ है।

कला दृष्टि से गुंजी (धारचुला ) की इस बाखली के तल मंजिल में बाखली का सबसे अधिक महत्वपूर्ण घटक खोली /प्रवेश द्वार या entry gate है जिस पर अंदर ऊपर मंजिलों में जाने हेतु खडी सीढियां हैंI खोली के दोनों सिंगाड़ /स्तम्भ खटगट में हैं याने छह स्तम्भों से मिलकर एक सिंगाड़ बना है I ये सभी सिंगाड़ ऊपर जाकर आयत में परिवर्तित होते हैं व मुरिंड , शीर्ष (abacus) के अलग अलग स्तर बन जाते हैं I एक तरफ के छह स्तम्भों /सिंगाड़ों में से दो दो स्तम्भों/सिंगाड़ों के आधार में नक्कासी (कलाकृत स्तम्भ ) हुयी है बाकी चार उप स्तम्भ सीधी कड़ी रूप में हैं I खोली के सभी चारों कलाकृत स्तम्भों के आधार पर उलटे कमल फूल से बनी कुम्भी है; फिर ऊपर ड्यूल है जिसके ऊपर सीधा कमल पुष्प खिलने वाली आकृति है ; फिर ड्यूलहै जिसके ऊपर पूरा खिला कमल फूल की पंखुड़ी दिख रही है I इस खिले कमल पंखुड़ियों से हरेक उप स्तम्भ ( कलाकृत उप स्तम्भ ) सीधी कड़ी रूप में परिवर्तित होकर ऊपर मुरिंड /शीर्ष के एक कड़ी बन जाते हैं I उप स्तम्भों में वानस्पतिक चित्रकारी अंकित हुयी दिखती है Iमुरिंड षट स्तरीय है I मुरिंड के मध्य गणेश देव मूर्ति विराजमान है I

गुंजी (धारचुला ) की इस बाखली की खोली तल मंजिल से ऊपर आकर पहली मंजिल तक आई है I पहली मंजिल तक पंहुच चुकी खोली के ऊपर कड़ियाँ हैं व शीर्ष कड़ी के ऊपर एक आयत बना है जिस पर दो आयत हैं। दोनों आयतों के चौखट (बाह्य कड़ी ) में प्राकृतिक नक्कासी हुयी है व दोनों मुख्य आयत के बाहर के आयतों में कोई प्रतीकात्मक अंकन हुआ है ऐसे कुल छह पर्टकों का अंकन हुआ है। गूंजी (धारचूला ) के इस विवेचित बाखली में दो दो बड़े आयतों में दो दो बहु भुजीय देव आकृति का अंकन हुआ। इस तरह की कुल चार बहुभुजीय आकृतियां पायी गयी हैं .

पहली मंजिल पर दो बड़ी बड़ी मोरियाँ भी हैं जो खोली के समांतर ही सजी हैं। प्रत्येक मोरी में दो झाँकने हेतु झरोखे (ढूुढ्यार ) हैं ) और एक एक झरोखा या ढूुढ्यार पट्टियों से ढक दिया गया है। दोनों मोरी में झरोखे अंडाकार आकृति के हैं। इन मोरियों के स्तम्भ या सिंगाड़ शैली भी खोली के स्तम्भों जैसी शैली व कलाकारी के जैसे ही हैं। मोरियों के ढुढयार में ऊपरी भाग में मेहराब नुमा आकृति बनाई गयी है।

गुंजी (धारचुला ) की इस बाखली के पहली मंजिल की छत व दूसरी मंजिल के फर्श से बाहर कड़ी हैं व कड़ी के नीचे लकड़ी की अन्य कड़ी पर आकर्षक ज्यामितीय कला अंकित है।

गुंजी (धारचुला ) की इस बाखली के दूसरी पहली मंजिल में खोली के बिलकुल ऊपर एक नक्कासीदार चौखट है जो दो बंद दरवाजों का आभास देता है। इस चौखट में दो मोरी हैं जिनमे व्ही कलाकृति अंकित हुयी है जैसे पहली मंजिल के मोरियों में (स्तम्भ आदि ) I प्रत्येक मोरी के ऊपर एक अर्द्ध सूर्य जैसी आकृति अंकित है। अर्द्ध सूर्य के के केंद्र में कोई आध्यात्मिक या प्रतीकात्मक आकृति खुदी है। अर्द्ध सूर्य के ऊपर तोरण जैसे आकृतियां अंकित हुयी हैं जो सुंदरता बृद्धिकाराक हैं। दोनों तोरणों के संधि केंद्र में एक प्रतीकात्मक या आधायत्मक आकृति खुदी है।

गुंजी (धारचुला ) की इस बाखली के दूसरे मंजिल में दो मोरियाँ है जो पहली मंजिल की दोनों मोरियों की लम्बाई चौड़ाई व कलाकारी हिसाब से हु बहु नकल हैं।

गुंजी (धारचुला ) की इस बाखली की पटाळ छत के काष्ठ आधार के नीचे एक कड़ी है जिसमे ज्यामितीय कला अंकन हुआ है।

गुंजी (धारचुला ) की इस बाखली आकर्षक है व इसमें सभी ज्यामितीय , प्राकृतिक व मानवीय (प्रतीकात्मक ) कलाओं /अलंकरणों - का समावेश हुआ है।

Curtsy ) travelkarma

Copyright @ Bhishma Kukreti, 2020