गौं गौं की लोककला

धारकोट (उदयपुर ) में महीधर मारवाड़ी परिवार की जंगलेदार निमदारी में काष्ठ कला

सूचना व फोटो आभार : सुमन कंडवाल कुकरेती

Copyright

Copyright @ Bhishma Kukreti , 2020

उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी ) काष्ठ अंकन लोक कला ( तिबारी अंकन ) - 105

धारकोट (उदयपुर ) में महीधर मारवाड़ी परिवार की जंगलेदार निमदारी में काष्ठ कला

गढ़वाल, कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी, निमदारी , जंगलादार मकान , बाखई , खोली , काठ बुलन ) काष्ठ कला अलंकरण अंकन - 105

संकलन - भीष्म कुकरेती

पिछले एक अध्याय में यमकेश्वर अंतर्गत डाडामंडल अंतर्गत धारकोट व मरोड़ा क्षेत्रों में महीधर मारवाड़ी शर्मा की तिबारी पर चर्चा व विवेचन अहो चुकी है। आज इन्ही महीधर मारवाड़ी परिवार के एक जंगलेदार निमदारी की काष्ठ कला पर चर्चा होगी।

प्रथम दृष्टि से तो महीधर मारवाड़ी परिवार की इस दुखंड /तिभित्या /दुपुर निमदारी में विशेष कला नहीं दीख रही है। निमदारी में पहली मंजिल के काष्ठ छज्जे के ऊपर कुल बारह स्तम्भ हैं जिन पर कोई उल्लेखनीय काष्ठ कला उत्कीर्ण नहीं हुयी है। स्तम्भ सीधी छज्जे से ऊपर मथिण्ड के कड़ी से मल जाते हैं और ना ही काष्ठ छज्जा न ही स्तम्भ व नाही मथिण्ड की कड़ी में कोई कला दर्शन होते हैं।

निष्कर्ष में कहा जा सकता है है कि धारकोट में महीधर मारवाड़ी परिवार की यह जंगलेदार निम दारी कला दृष्टि से साधारण निमदारी है। अपने समय में इस निमदारी की विशेष पहचान थी व उपयोग भी था।

सूचना व फोटो आभार : सुमन कंडवाल कुकरेती

* यह लेख भवन कला संबंधित है न कि मिल्कियत हेतु . मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .

Copyright @ Bhishma Kukreti, 2020