गौं गौं की लोककला

बगोरी (नेलंग घाटी) में भवन संख्या 4 में काष्ठ कला

सूचना व फोटो आभार : nelong valleytrek

Copyright

Copyright @ Bhishma Kukreti , 2020

उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी ) काष्ठ अंकन लोक कला ( तिबारी अंकन ) - 158

बगोरी (नेलंग घाटी) में भवन संख्या 4 में काष्ठ कला

गढ़वाल, कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी, निमदारी , जंगलादार मकान , बाखली , खोली , कोटि बनाल ) में काष्ठ कला अलंकरण, नक्कासी - 158

संकलन - भीष्म कुकरेती

बगोरी (नेलंग घाटी , उत्तरकाशी ) में भवन संख्या 4 में काष्ठ कला , अलंकरण अंकन , नक्कासी

जैसा कि बगोरी की भवन काष्ठ कला की पिछली श्रृंखलाओं में बता दिया गय है कि अब नेलंग , जाडंग व नाग घाटी भारतीय पर्यटकों के लिए खोल दी गयी है तो नेलंग घाटी के गाँवों जैसे बगोरी गाँव की सूचना मिलने लगी है व इन गाँवों में पर्यटकों हेतु भवन निर्मित हो रहे हैं या पुरने भवनों को नव अवतार रूप में पेश करने का सिलसिला भी चल पड़ा है I इसके अतिरिक्त बंद पड़े तल मंजिल के कमरे भी आबाद होने लगे दीखते हैं और तल मंजिलों में दुकानों का प्रचलन शुरू हो गय है I

आज बगोरी गाँव (नेलंग घाटी उत्तरकाशी ) के भवन संख्या 4 की विवेचना होगी I आज बगोरी गाँव (नेलंग घाटी उत्तरकाशी ) के भवन संख्या 4 का भवन दुपुर शैली का है व तल मंजिल में अब मरोम्मत की गयी है I व तल मंजिल में हॉल में प्रवेश हेतु बड़ा दरवाजा है जो सपाट पटिलों /तख्तों से निर्मित हुआ है व पहली मंजिल में जाने के लिए अब सीमेंट की सीढ़ी बना दी गयी है I तात्पर्य है कि बगोरी गाँव (नेलंग घाटी उत्तरकाशी ) के भवन संख्या 4 का तल मंजिल भी बगोरी के अन्य भवनों जैसे बिन किसी विशेष काष्ठ कला के ही है I

बगोरी गाँव (नेलंग घाटी उत्तरकाशी ) के भवन संख्या 4 के पहली मंजिल में दो दिशाओं में बरामदा खुला है व तल मंजिल के छज्जे के उपर मोटी कड़ी /बौली है . कड़ी के उपर स्तम्भ स्थापित हैं . छज्जे की मजबूत मोटी कड़ी के उपर दो फिट ऊँचाई तक दो तल में दो जंगले हैं जो एक एक कड़ी के नीचे हैं . छज्जे के उपर दोनों तल के जंगले त्रिभुज आकार व आयताकार आकृतियों से बने हैं I

बगोरी गाँव (नेलंग घाटी उत्तरकाशी ) के भवन संख्या 4 की छत गाँव के प्रचलन अनुसार तीखी ढलवां है I मुंडळ के मध्य एक ज्यामितीय आकृति है जो शायद कोई तकनीकी प्वाइंट है I छत के आधार नीचे दोनों ओरएक आयताकार आकृति है जिसके नीचे वाले भाग में ज्यामितीय सुंदर नक्कासी हुयी है I इससे आयताकार लकड़ी की आकृति ऐसा लगती हैजै जैसे आकृति दांत हों I

बगोरी गाँव (नेलंग घाटी उत्तरकाशी ) के भवन संख्या 4 में बाकी कोई विशेष काष्ठ कला व अलंकरण अंकन नही दिखा I

सूचना व फोटो आभार : nelong valleytrek

यह लेख भवन कला संबंधित है न कि मिल्कियत हेतु . मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .

Copyright @ Bhishma Kukreti, 2020