© नरेश उनियाल,

ग्राम -जल्ठा, (डबरालस्यूं ), पौड़ी गढ़वाल,उत्तराखंड !!

शुभ सन्ध्या मेरे डियरेस्ट एण्ड नियरेस्ट फ्रेन्ड्ज.

नमस्कार,प्रणाम,सत् श्री अकाल.

दोस्तों आज बातें करते हैं उत्तराखण्डी खेलों की.

जी हाँ मित्रों बचपन में हमने घर आंगन में या पास के खेतों में ये खेल खूब खेले हैं.धूल से सने हुए सांझ को घर पर आना आपको भी याद आ रहा होगा.तो चलो चर्चा करें अपने बचपन के इन प्रिय स्पोर्ट्स् गतिविधियों की.


१..पंच पत्थरी--

*************

प्रिय दोस्तों पंच पत्थरी अर्थात् पांच पत्थरों का खेल....कहीं -कहीं इसे पिट्ठू भी कहते हैं...इस खेल में खिलाड़ियों को दो दलों में बाँटा जाता है.पाँच पतले गोल पत्थरों को एक के ऊपर एक रखा जाता है.एक दल कपड़े की बनी गेंद से सजाये गये पत्थरों की पिरामिड को गिराते हैं और फिर उनको सजाने का काम करते हैं जबकि दूसरे दल का काम है कि उन्हे पिरामिड फिर से न सजाने दिया जाय..वे गेंद से मारकर प्रतिपक्षी को आउट करते हैं.पिरामिड सज गया तो ये दल जीता जबकि सबको आउट अगर विपक्षी ने कर दिया तो वह दल जीता.आपके क्षेत्र में खेल का कोई अन्य नाम भी हो सकता है...जरूर बतायें.

२..बट्टी अथवा गार--

****************

बट्टी का खेल पाँच मजबूत छोटे छोटे बिल्कुल गोल पत्थरों से खेला जाता है.यह खेल वैयक्तिक रूप से दो,तीन लोगों के बीच या युगल टीम में खेला जाता हैं.खेल मे प्वाइन्ट प्राप्त किये जाते हैं.निर्धारित प्वाइन्ट्स् (५००,१००० या १५००) जो खिलाड़ी या टीम पहले पा जाती है वह विजयी होता/होती है.

३..गुल्ली डंडा--

*************

गुल्ली डंडा गाँवो,गलियों में खेला जाने वाला एक और खेल है.लकड़ी के दो डंडों से छोटी से गुल्ली/गिल्ली व बड़ी से डंडा तैय्यार होता है.डंडे से गिल्ली को दूर फेंका जाता है..जबकि विपक्षी उसे कैच कर आउट करने का प्रयास करते हैं.ग़िल्ली जितनी दूर जाये,खिलाड़ी अन्दाजन उतने डंडे मांगता है..(यह दूरी डंडे से मापी जाती है).

४...इच्ची दुच्ची--

**************

माफ कीजिएगा..इच्ची दुच्ची इस खेल का सर्वमान्य नाम नहीं है.अलग -अलग क्षेत्रों में अन्य नाम हो सकते हैं..

यह खेल में भी दो दलों के बीच खेला जाता है..जमीन पर बर्गाकार में छ: या आठ खाने बनाये जाते हैं...खेल का क्रम(इक्की,दुक्की,तिक्की...) पूर्ण होने पर जो दल पहले अधिक बर्गाकार खानों पर अपना राज्य स्थापित कर देता है,वह दल विजयी घोषित होता है.

तो वीकएन्ड की आज की आपकी शाम रोमांचक हुई होगी..ऐसी मुझे आशा है.

हमेशा की तरह आपके प्यार की प्रतीक्षा में...शुभ रात्रि.

फोटोज साभार.....सोशल मीडिया 🌹🌺