गौं गौं की लोककला

ढांगू क्षेत्रवासियों से सहयोग हेतु बिनम्र प्रार्थना

ढांगू की लोक कला

ढांगू क्षेत्रवासियों से सहयोग हेतु बिनम्र प्रार्थना

मैं ढांगू की लोक कलाओं व कलकारों पर शोध कर रहा हूँ। आपसे प्रार्थना है कि मुझे अपने गाँव /क्षेत्र की निम्न जानकारी देकर मुझे अनुग्रहित कीजिएगा -

ग्राम /क्षेत्र - जैसे मल्ला ढांगू , तल्ला ढांगू , मळ -दाबड़ ; कलसी कुठार

गाँव में तिबारियां जहां जंगलों में चित्रकारी बनी हों - बुजुर्ग का नाम , ओड नाम , गाँव ; बढ़ई गिरी किसने की व क्या क्या कला है

तिबारियां - गांव व नाम

ब्वान बनाने वाले गाँव व् कलाकार नाम

बांस की टोकरी बनाने वाले नाम मिल सके तो धन्यवाद -

मंदर बनाने वाले कलाकार - नाम , गांव अथवा नाम

मिटटी के बर्तन कुम्हारगिरि -गाँव नाम

कूड़ के छत के सिलेटी पत्थर खान व निकलने वाले - जैसे कलसी (मल्ला ढांगू में तो कलसी प्रसिद्ध था )

पत्थर की ओखली काटने वाले कलाकार - ढांगू में ठंठोली जो बिछला ढांगू में भी निर्यात होता था।

लोहार - गाँव व परिवार नाम पुरकोह का इतिहास सूचना हो तो धन्यवाद

ओड - नाम , गाँव

बढ़ई - नाम गाँव

जागरी - नाम गाँव

मांत्रिक /तांत्रिक

हंत्या जागरी -

टमटा - बड़े बड़े गागर डिबल निर्माता - नाम गांव

मकान के लकड़ी के दास , देहरी , मोर सिंघाड़ बनाने वाले - नाम गाँव

सुनार - वैसे जसपुर व पाली तो प्रसिद्ध गांव थे ही

वैद्यराज -

ज्योतिषी व कर्मकांडी ब्राह्मण -

घराट निर्माता -

बादी - जहां तक मेरा ज्ञान है माळा -बिज्नी के हीरा बादी प्रसिद्ध थे

अंताक्षरी विशेषज्ञ - जैसे मळ के रामप्रसाद कुकरेती

गीत बनाने में माहिर /पट्ट मिलाना

गीत गाने /लगाने में माहिर

नाच में माहिर -

ढोल वादक

स्वांग करने में माहिर

रामलीला कलाकार =गांव , कलाकार नाम

स्योळ लगुल आदि बनाने के माहिर

टाट पल्ल बनाने वाले विशेषज्ञ

जंदर /छज्जा कहाँ से आते थे - जंदर छीलने के विशेषज्ञ

मंदिर जो प्राचीन हों (मकान जैसे ही ) वास्तु सूचना -जैसे जसपुर में ग्विल मंदिर में लोहे के सांप , त्रिशूल

मंदिर में मूर्ति व अन्य प्रतीक हों तो विवरण

प्राचीन काल के दर्जी

अन्य कला , कलाकार -

धन्यवाद

bckukreti@gmail .com

phone 9920066774