सोयाबीन बड़ियाँ - उत्तराखंड में एक दाल बहुत प्रचुर मात्रा में होती है वो है सोयाबीन और हम सबको पता है कि हमारी सोयाबीन प्रोटीन का सबसे बड़ा माध्यम है फिर भी इसको खाने वाले कम हैं। पर हम सब बाजार में मिलने वाली सोयाबीन की बड़ियाँ जिन्हें हम न्यूट्री चंक्स या न्यूट्री नगेटस के नाम से भी जानतें है उन्हे बड़े चाव से खाते हैं। वो बडिया सोया मिल्क निकालने के बाद बचे हुए मटीरियल से बनती हैं। तो स्यारा रिटेल्स ने उत्तराखंड की पौष्टिक सोयाबीन से सीधे सोयाबीन की बड़ियाँ बनाने का प्रयोग किया और हमारा प्रयास सफल रहा। हमारे लिए काम करने वाली महिला समूह इस पौष्टिक और स्वादिष्ट पहाड़ी उत्पाद को आपके लिए बनाएँगे। आशा है आपको प्रोटीन से भरपूर पहाड़ी सोयाबीन बड़ियाँ पसंद आएगी और हमारे महिला समूहो को आत्मनिर्भर बनाने में आपका सहयोग रहेगा।


  • हाथ से डाली गई बड़ियाँ
  • सोयाबीन इस डिब्बे में आधे से कम पे थी पर क्वालिटी देखिए की फूल के डिब्बे के ऊपर तक पहुंच रही है
  • उच्च गुणवत्ता का मसेटा