गढ़वाळ भ्रातृ मंडल मुंबई (पंजीकृत)

महोत्सव स्थल .....

प्रमोद महाजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

वसंत कॉम्प्लेक्स के बगल मे चिकू वाड़ी

बोरीवली पश्चिम मुंबई - 400092


एक दौर था जब 'पहाड़ी ' बोलने पर मुबंई मे उत्तराखंडियों को 'नेपाली ' या 'हिमाचली' समझा जाता ।

उसी दौर मे आज से 91 साल पहले मुंबई मे एक उत्तराखंडी संस्था का जन्म हुआ, जिसने उत्तराखंड राज्य बनने से बहुत पहले ही उत्तराखंडियों को एक पहचान दिलाई और वो संस्था है 'गढ़वाल भातृ मंडल ' ।

'गढ़वाल भातृ मंडल ' ने उत्तराखंडियों को सिर्फ पहचान ही नही दिलाई उन्हे आपस मे जोड़ा, उनके सुख दुख मे साझी बनी ।

91 सालों से सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्र मे अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था 'गढ़वाल भातृ मंडल ' ने साल 2017 मे अपना पहला मुबंई उत्तराखंड महोत्सव आयोजित किया । जो मुंबई उपनगर का इस तरह का पहला आयोजन था ।

पहले और दूसरे मुंबई उत्तराखंड महोत्सव की अपार सफलता के बाद ...

इस दिसंबर ...

20 से 22 दिसंबर 2019..

.गढ़वाल भातृ मंडल आयोजित कर रहा है ....

अपना तीसरा ...

' मुंबई उत्तराखंड महोत्सव 2019'

जहां होगें उत्तराखंडी संस्कृति के विभिन्न रंग..

उत्तराखंडी गीत संगीत के दिग्गज और युवा सितारे

उत्तराखंडी खान पान और स्वाद की बहार

उत्तराखंड के विभिन्न उत्पाद, हस्तशिल्प - प्रदर्शन और बिक्री

आइये रूबरू होने और अपने अपनों को रूबरू कराने..उत्तराखंड से

सराबोर हो लें उत्तराखंड की मुहब्बत मे ...

20 से 22 दिसंबर

प्रमोद महाजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

वसंत कॉम्प्लेक्स के बगल मे

चिकू वाड़ी

बोरीवली पश्चिम (वेस्ट )

मुबंई - 400092

जरूर आईये .. आप सभी का तहे दिल से इंतजार रहेगा ...

" गढ़वाल भातृ मंडल "

अपनी 91 वीं वर्षगांठ पर

तीसरे

" मुंबई उत्तराखंड महोत्सव 2019" मे

उत्तराखंडी संगीत जगत के दिग्गज और नवोदित सितारे एक साथ ।

उत्तराखंडी संगीत की दो धाराओं का महासंगम