गौं गौं की लोककला

खमण ( द्वारीखाल पौड़ी गढ़वाल ) में राम प्रसाद कुकरेती की निमदारी में काष्ठ कला ( Wood Railing in Balcony ) , अलंकरण , नक्कासी

सूचना व फोटो आभार : बिमल कुकरेती , खमण

Copyright

Copyright @ Bhishma Kukreti , 2020

उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी ) काष्ठ अंकन लोक कला ( तिबारी अंकन ) - 146

खमण ( द्वारीखाल पौड़ी गढ़वाल ) में राम प्रसाद कुकरेती की निमदारी में काष्ठ कला ( Wood Railing in Balcony ) , अलंकरण , नक्कासी

गढ़वाल, कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी, निमदारी , जंगलादार मकान , बाखली , खोली , कोटि बनाल ) काष्ठ कला अलंकरण अंकन, नक्कासी - 146

संकलन - भीष्म कुकरेती

खमण तिबारियों , निमदारी ( जंगलेदार मकान Wood Railing in Balcony ) , के मामले में समृद्ध गाँव है। आज राम प्रसाद कुकरेती की निमदारी ( Wood Railing in Balcony ) , की चर्चा होगी। मकान दुखंड /तिभित्या व ढैपुर (1 + 1 + 1 /2 ) शैली का है। निमदारी (wooden railing in balcony ) पहली मंजिल पर स्थापित है। खमण के राम प्रसाद कुकरेती की निम दारी (wooden railing in balcony ) में चौदह स्तम्भ कसे गए है जो कंक्रीट के छज्जे पर स्थापित है। स्तम्भ बिलकुल सपाट हैं व ज्यामितीय अलंकरण हुआ है। स्तम्भों के मध्य ढाई फ़ीट की उंचाईमे धातु जाली की रेलिंग लगी है। कोई विशेष काष्ठ कला के दर्शन इस निमदारी में नहीं होते हैं।

निष्कर्ष निकलता है कि कला व अलंकरण दृष्टि से खमण में राम प्रसाद कुकरेती की निम दारी (wooden railing in balcony ) साधारण हैं किन्तु अपने समय में रामप्रसाद कुकरेती की निम दारी (wooden railing in balcony ) की डबरालस्यूं में एक पहचान थी गाँव व राम प्रसाद कुकरेती परिवार वालों के लिए एक शान थी। खमण के कई सामाजिक कार्यों में राम प्रसाद कुकरेती की निम दारी (wooden railing in balcony ) काम आती थी।

सूचना व फोटो आभार : बिमल कुकरेती , खमण

यह लेख भवन कला, नक्कासी संबंधित है न कि मिल्कियत संबंधी . मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: वस्तुस्थिति में अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .

Copyright @ Bhishma Kukreti, 2020