दिल में लेता है चुटकियाँ कोई
है इस दर्द की दवा क्या है
हूरें नेकों में बँट चुकी होंगी
बाग़-ए-रिज़वाँ में अब रखा क्या है
उस के अहद-ए-शबाब में जीना
जीने वालो तुम्हें हुआ क्या है
अब दवा कैसी है दुआ का वक़्त
तेरे बीमार में रहा क्या है
याद आता है लखनऊ 'अख़्तर'
ख़ुल्द हो आएँ तो बुरा क्या है.
इक मोहब्बत थी मिट चुकी या रब
तेरी दुनिया में अब धरा क्या है
किस को देखा है ये हुआ क्या है
दिल धड़कता है माजरा क्या है
वो कभी मिल जाएँ तो / अख़्तर शीरानी Akhtar Shirani Ghazal
वादा उस माह-रू के आने का / अख़्तर शीरानी Akhtar Shirani Ghazal
किस को देखा है ये हुआ क्या है / अख़्तर शीरानी Akhtar Shirani Ghazal
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता / अख़्तर शीरानी Akhtar Shirani Ghazal
झूम कर बदली उठी और छा गई / अख़्तर शीरानी Akhtar Shirani Ghazal
ऐ दिल वो आशिक़ी के / अख़्तर शीरानी Akhtar Shirani Ghazal
यारो कू-ए-यार की बातें करें / अख़्तर शीरानी Akhtar Shirani Ghazal