होश वालों को ख़बर क्या बेख़ुदी क्या चीज़ है / निदा फ़ाज़ली
दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है / निदा फ़ाज़ली
धूप में निकलो घटाओं में नहाकर देखो / निदा फ़ाज़ली
बदला न अपने आप को जो थे वही रहे / निदा फ़ाज़ली
अब ख़ुशी है न कोई ग़म रुलाने वाला / निदा फ़ाज़ली
बेसन की सोंधी रोटी पर / निदा फ़ाज़ली
जाने वालों से राब्ता रखना / निदा फ़ाज़ली
Nida fazli