सेल्फी

जब सोशल मीडिया नया नया आया था और "सेल्फी" अपनी जवानी मे थी, तब एक दिन वो मुझे रास्ते में मिल गई. वैसे मुझे सेल्फी से कोई खास लगाव नही है, पर उस दिन मै खुद को रोक नही सका.  मैने उसे रोककर प्रार्थना की, "क्या आप मेरे साथ सेल्फी खिचवायेगी?". मेरी बात को सुनकर वो थोड़ा मुसकराई और बोली, "गर्ल फ्रेंड है?" मै आवाक था. गर्ल फ्रेंड!. बचपन मे दो तीन लड़के फ्रेण्ड बनाये थे. कभी कभार उनके साथ जामुन तोड़ने चले जाते थे तो वापस घर आने पर पीठ की इतनी मालिश होती थी कि सुबह स्कूल का बैग भी पहाड़ लगता था. गर्ल फ्रेंड तो हकीकत में क्या, सपने मे भी नही हो सकती थी.  "ओये कहाँ खो गये?", "मैने कहा गर्ल फ्रेंड है?". आत्मग्लानि से डूबे हुये ब्यक्ति की तरह मैने सिर को दाये बाये हिलाकर ना बोल दिया.  मेरे इशारे को समझकर हँसते हुये बोली, "तेरी सूरत मे वो दम नही जो मेरे साथ सेल्फी खिचवा सके." इतना कह के वो आगे निकल गई.


आज दिन भर का काम निपटाने के बाद थके हारे घर पहुँचे, पत्नी ने दरवाजा खोला, एक प्यारी सी मुस्कान से स्वागत हुआ. अन्दर पहुँचे. चाय बनाकर पत्नी जी ने पेश किया. हम दोनो चाय की चुश्कियाँ लेने लगे.  यू तो हमेशा मेरी चाय ठंडी हो जाती है या फिर कभी कभी ठण्डी चाय पीनी पड़ जाती है, पर आज गरम गरम चाय पीने लगे. तभी पत्नी मुस्कुराते हुये बोली, "मेरी सेल्फी देखी है, १८०० लाईक मिले है!", चाय की बस चुस्की ली थी, पत्नी जी की बात सुनकर लेवेल से ज्यादा चाय गले मे पहुँच गई. गर्म चाय ने तबियत को लाल कर दिया. जब सीरत थोड़ी सी ठण्डी हुयी तो पत्नी की तरफ मुखातिब होकर बोला, "इतने लाईक तो मुझे तुमसे नही मिले होगे जितने की बात तुमने की. लोग कैसे तुम्हारी सेल्फी को पसंद करते है." यह यक्ष प्रश्न तो यक्ष ने युधिष्ठिर से भी नही पूँछा होगा. या मेरी मति खराब थी कि मैने यह प्रश्न अपनी पत्नी से पूछ लिया. वह अपना सारा सेल्फी ज्ञान मुझे देने लग गई. 

"सेल्फी के लिये थोड़ी अच्छी सूरत होनी चाहिये. यदि ना हो तो चेहरे की माँस पेशियो को खीचकर चेहरा अच्छा बनाना चाहिये. मेक अप कर सकते है. टाईमिंग बहुत जरूरी है." 

"टाईमिंग?" मैने कहा.  "हाँ, टाईमिंग", "जरा सोचो तुम एक सेल्फी अपनी गाड़ी के साथ खीचोगे तो कौन लाईक करेगा? लेकिन एक जली हुई गाड़ी के साथ खीचोगे तो ढेर सारी लाईक मिलेगी." 

"ऐसा क्यो?" मैने पूछा. तभी उसने एक फोटो दिखाई और बोली, "इसे पहचानते हो?" मैने कहा, "नही".  

"ये जो लड़की टी वी मे दिखाई जा रही है वो है. इस फोटो को सौ पचास लाईक मिले होगे. लेकिन सी ए ए का कागज फाड़ते हुये तीन लाख लोगो ने देखा. अब सोचो अगर यह अपने घर या गली मे इसे फाड़ती तो कोई देखता, नही, लेकिन मंच से फाड़ते हुए कागज पूरी इंडिया मे मशहूर हो गया है. इसी लिये कहती हूँ टाईमिंग बहुत जरूरी है."

"लेकिन सही और गलत!"

"क्या तुम पड़े हो सही और गलत के चक्कर में. पूरे घनचक्कर ही रहोगे. लाईक चाहिये तो जो मै कहती हूँ वो करो नही तो पड़े रहो सही और गलत की डिक्सनरी में", वो बड़े उलाहना वाले शब्दो में बोली. पर मै भी शांत नही हुआ. तपाक से बोल दिया, "यार मै इतना अच्छा काम करता हूँ कभी कभी तो मेरे काम की सराहना कर दिया करो!"

"सराहना काम की नही, नाम की मिलती है." 

"तो क्या तुम भी सोचती हो कि मेरा काम खराब है? तुमने मुझसे शादी मेरे अच्छे काम की वजह से की थी या मेरे नाम की वजह से." मैने धीमी आवाज में पूछा.

"सच बताऊ, वो तो सरकारी नौकरी और पापा की जिद पर मैने शादी की थी. मुझे आपकी कोई भी सेल्फी और एकाउण्ट मिल जाता तो कम से कम सूरत के बारे मे सोचती." उसने मेरी तरफ देखते हुये कहा.  

"तुमसे तो बात करना ही बेकार है." मै भी उसके सेल्फी के यक्ष ज्ञान के आगे नतमस्तक था. रात्रि का भोजन अभी तैयार नही था और मुझे बाजार के भोजन को खाने की बिल्कुल भी इच्छा नही थी इसलिये मैने तौलिया उठाई और शायरी गुनगुनाते हुये बाथरूम नहाने चल दिया.


"तेरी एक आँख की अदा के, लाखो दीवाने है इस जहाँ में। मै आज भी तनहा हूँ, आँखो का इलाज करते करते।।"

By google Translate

When social media came new and "selfie" was in its youth, then one day she got me on the way. Although I do not have any special attachment with selfie, but I could not stop myself that day. I stopped her and prayed, "Will you take a selfie with me?". Listening to me she smiled a little and said, "Girl friend?" I was a driver. Girl friend! In childhood, two or three boys were made friends. Sometimes they used to go to break berries with them, on coming back home, there was such a massage of the back that in the morning the school bag also seemed like a mountain. What a girlfriend, in reality, could not happen even in a dream. "Where are you lost?", "I said I am a girlfriend?". Like a person drowned in self-aggression, I did not shake my head to the left. Taking my gesture and laughing, she said, "There is no power in your face that can make me take a selfie." By saying this much she went ahead.


Today, after settling for a day's work, the weary losers reached home, the wife opened the door, welcomed with a sweet smile. Arrived inside. Wife made tea and presented it. We started taking both teas. You always get my tea cold or sometimes you have to drink cold tea, but today start drinking hot hot tea. Then the wife smilingly said, "I have seen my selfie, I have got 1400 likes!", Had just sipped tea, listening to the wife's wife, more tea than the level reached the throat. Hot tea made the health red. When Sirat became a little cold, he turned to his wife and said, "I would not have liked you so much as you talked about. How people like your selfie." This Yaksha question would not have asked Yudhishthira either. Or my mind was bad that I asked this question to my wife. She started giving all her selfie knowledge to me.

"There should be a good appearance for the selfie. If not, then you should make the face good by pulling the muscles of the face. You can make up. Typing is very important."

"Timing?" I said "Yes, Timing", "Just think if you take a selfie with your car, who will like it? But if you pull with a burnt car, you will get a lot of likes."

"Why?" I asked Then he showed a photo and said, "Do you recognize it?" I said, "No".

"This is the girl shown in TV. This photo would have got a hundred and fifty likes. But three lakh people saw tearing paper of CAA. Now imagine if someone tore it in their house or street Looks, no, but tearing from the stage, the paper has become famous all over India. That's why I say tying is very important. "

"But right and wrong!"

"Are you lying in the circle of right and wrong. You will remain the whole cube. If you like what you say, do not stay in the dictionary of right and wrong", she spoke in loud words. But I also did not calm down. He said, "Man, I do such a good job, sometimes make me appreciate my work!"

"Appreciation is not for the work, but for the name."

"So do you also think that my work is bad? Did you marry me because of my good work or because of my name." I asked in a low voice.

"To tell the truth, I was married on the insistence of a government job and father. If I had got any of your selfies and accounts, I would have at least thought about Surat." He said looking at me.

"It is useless to talk to you." I was also bowing to her selfish knowledge of selfies. Dinner was not ready yet and I did not have any desire to eat the food of the market, so I picked up the towel and started bathing the bathroom while humming the poetry.


"With the eyes of your eyes, there are millions of lovers in this world. I am still alive today, while treating the eyes."