स्म्रतिशेष - "बिआव"

यू तो उम्र के हर पड़ाव में जिन्दगी ने कुछ गम और कुछ खुशियाँ दी है, लेकिन जो खुशियाँ बचपन के सात आठ सालो मे मिली थी, वे बेजोड़ और बेशकीमती थी. मिट्टी के ढेर से मिला छोटा से रंगीन पत्थर हप्तो तक जेब की शोभा बढाता था. नई किताब, नई पेन्सिल तो सपनो के आकाश मे उड़ने के लिये काफी थी. माँ का दिया हुआ दस पैसे का सिक्का हप्तो तक टाँफी और कंपट के लिये काफी होता था. एक टाफी के कई टुकड़े कई दिनो तक चाव से खाये जाते थे. उस वक्त मेला देखने के लिये मिलने वाले दो रुपये आज की हजारो की सैलरी पर भारी है. ८० लोगो के मुहल्ले मे सभी अपने लगते थे. आते जाते कभी नाम से और कभी गोत्र से पुकारे जाने पर भी मन मे कचोट नही होती थी. पूरा मुहल्ला ही आँगन होता था. जब इच्छा होती किसी के भी अहाते मे बैठ कर पूरी शाम खेलने में बिता देते थे. बक्त के पहिये ने आज कहाँ बैठा दिया, इस हजारो की भीड़ मे अकेले है.


यू तो ऐसी कई खुशियाँ है जो बचपन मे मिली थी लेकिन जो खुशी काशी चाचा की आवाज मे मिलती थी. वो शायद ही और कही मिले. बचपन से ही शादी मे, जाने का शौक था और हो भी क्यो नही. यही तो एक "जगह" होती थी जहाँ तरह तरह की मिठाईयाँ और नये पकवान खाने को मिलते थे. शादी मे क्या होता है और इसका क्या अर्थ है, इससे ज्यादा तो इस बात की उत्सुकता होती थी कि शादी मे खाने मे क्या मिलेगा. बस यही हमारी कमजोरी थी और इसका चाचा जी भरपूर फायदा उठाते है. कही भी आते जाते मिलने पर किसी की भी बेटी के साथ काल्पनिक शादी में बाँध देते थे. हमेशा पीछे से आवाज लगाते, "ए लड़कवा, बिआव लेगा क्या?" हम भी दौड़ कर पहुच जाते जैसे "बिआव" कोई खाने की चीज हो. इनसे गये गुजरे तो स्वर्गीय गजोधर दादा थे. घर के सामने से निकलते तो हमे हमारे खानदान से बुलाते, "ए लेड़हनू, मिठाई लेगा क्या?" समझ मे नही आता कि वो मजाक कर रहे है या वास्तव मे मिठाई दे रहे है. कभी कभी तो उनके साथ उनके घर तक चले जाते और जबरदस्ती कुछ ना कुछ खाने का सामान ले के ही आते थे. आखिर क्यो नही, खानदान के नाम से बुलाने का ब्याज तो चुकता करना ही था.


कभी कभी तो हद हो जाती थी. मुझे याद है जब मै कक्षा दो मे पढता था तो मेरे सबसे बड़े ताऊ जी ने तो मेरी शादी की चिठ्ठी मेरे हाँथ से पास के गाँव के डाक्टर श्री अमरनाथ जी के घर भिजवा दी थी. सब्र है उस समय का जिसकी वजह से उन्होने मजाक समझ कर मुझे सही सलामत घर वापस आने दिया. नही आज का समय होता तो शायद ही हाथ पैर सलामत होते.


आज २८ साल हो गये. गाँव से निकलकर कस्बे और कस्बे से निकल कर शहर तक आ गये. कुछ अपनो ने साथ छोड़ दिया और कुछ उम्र के आखिरी पड़ाव मे है. अब जब भी गाँव जाता हूँ तो लोगो से दुआ सलाम होती है, पैलगी होती है, आशिर्वाद मिलता है पर अब कोई भी वैसा मजाक नही करता है, शायद मै "बड़ा" हो गया हूँ या फिर वो सोचते है कि अब मेरी "उम्र" नही है मजाक करने की. पर वास्तविकता यही है, मै आज भी खोज रहाँ हूँ उस अवाज को जिसकी मिठास अभी तक मेरे जेहन मे बसी है.

By google Translate

Life has given some gum and some happiness at every stage of age, but the happiness that was found in the seven eight years of childhood was unmatched and priceless. The small colored stone found from the pile of clay used to adorn the pocket. The new book, the new pencil, was enough for dreamers to fly in the sky. The ten paise coin given by the mother was enough for copper and till date. Many pieces of a taffy were eaten with fervor for several days. At that time, the two rupees received to see the fair is heavy on today's salary. Everyone used to feel in the neighborhood of 40 people. Sometimes, even when called by name and sometimes gotra, there was no problem in the mind. The entire courtyard was a courtyard. Whenever there was a desire, he used to sit in the yard and spend the whole evening playing. Where did the wheel of the devotee sit today, is alone in this crowd of thousands.


You have many such happiness which was found in childhood, but the happiness which was found in Kashi Chacha's voice. He hardly gets anywhere else. Since childhood, I was fond of going to marriage, and why not. This was a "place" where a wide variety of sweets and new dishes were available. What happens in marriage and what it means, more than that, there was curiosity about what to get in the marriage. This was our weakness, and our uncle takes full advantage of it. Whenever he used to come and go, he used to tie up his daughter in a fictional wedding. Always chanting from behind, "Oh boy, what will you do?" We would also run and reach as if "Beaw" were some food item. The late Gajodhar Dada passed away from him. Coming out of the front of the house, we would call us from our family, "What will you take, sweets?" Do not understand whether they are joking or actually giving sweets. Sometimes they would go to their house with them and forcefully bring some food. After all, the interest of calling in the name of the family was to be paid.


Sometimes there was a limit. I remember when I was studying in class two, my eldest Tauji had sent my wedding letter from my hand to Dr. Amarnathji's doctor of a nearby village. Patience is that time, because of which he considered me a joke and allowed me to return home safely. Had it not been the time today, we would have probably survived.


Today it has been 24 years. Departed from the village and came out of the town and came to the city. Some have given up and some are in their last stages of age. Now whenever I go to the village, I salute the people, I am blessed, I get blessings, but now nobody jokes like that, maybe I am "grown up" or they think that now my "age" No kidding But the reality is this, I am still searching for the voice whose sweetness is still in my mind.