सुरसा

सुरसा

टिप्पणी : हनुमान द्वारा लंका पहुंचने के लिए समुद्र पार करते समय उन्हें सुरसा का सामना करना पडता है । रामायण की सुरसा वेदों की असूर्या नदी है । जब अगस्त्य ऋषिदक्षता प्राप्त करने के लिए दक्षिण दिशा में जाते हैं तब भी यह असूर्या बीच में आती है । असूर्या अर्थात् दुर्बुद्धि, अनृत की बुद्धि । सरस्वती अर्थात् सत्य की बुद्धि । सरस्वतीबहती रहे, असूर्या दब जाए, यही अभीष्ट है । असुर असूर्या नदीं में स्नान करते हैं ।

- फतहसिंह