You can connect Dr. Vinay Bajrangi through personal appointments, Telephonic, Skype, Video calls, Zoom meetings, etc.
Venus Transit in Sagittarius: 30 अक्टूबर को शुक्र धनु राशि में करेंगे गोचर / Shukra Parivartan in Dhanu। शुक्र को प्रेम, विवाह और सौंदर्य का कारक माना जाता है। शुक्र के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। जानिए शुक्र के धनु राशि में गोचर करने से किन राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन -
मेष- शुक्र का गोचर आपके नवम भाव में होगा। इस दौरान शिक्षा से जुड़े लोगों को अपार सफलता प्राप्त होगी। परिवार का पूरा साथ मिलेगा और भाग्य आपका साथ देगा।
मिथुन- शुक्र का गोचर आपकी जन्म कुंडली के सप्तम भाव में होगा। जिससे आपके वैवाहिक जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। गोचर काल में पैतृक संपत्ति मिलने के योग बनेंगे।
सिंह- शुक्र का गोचर आपकी जन्म कुंडली के पंचम भाव में होगा। पंचम भाव को प्रेम का भाव माना जाता है। शुक्र गोचर के प्रभाव से आपको सफलता प्राप्त होगी। निवेश के लिए यह उत्तम समय रहेगा।
कन्या- कन्या राशि वालों के चतुर्थ भाव में शुक्र ग्रह का गोचर होगा। जिससे आपको पारिवारिक जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होगी। यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं।
वृश्चिक- शुक्र का गोचर आपके द्वितीय भाव में होगा। इस दौरान आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे।
धनु- शुक्र का गोचर आपके लग्न यानी प्रथम भाव में होगा। इस दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। कार्यस्थल पर शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।
अधिक जानकारी के लिऐ यहा क्लिक करे https://www.youtube.com/watch?v=d1r8gW0ENLI
दैनिक राशिफल / Daily Rashifal हिंदी मे पढने के लिऐ यहा क्ल्कि करे और Read Daily Horoscope in English click here.
Source URL: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2021/10/venus-in-sagittarius.html