Sawan Pradosh Vrat - 25 जुलाई को इस योग में करें शिव पूजा

Pradosh Vrat 2022: श्रावण सोम प्रदोष व्रत का कमाल, कर जाएगा आपको रातों रात मालामाल। चंद्रमौलेश्वर भगवान शिव व माँ पार्वती की कृपा पाने के लिए किया जाता है यह व्रत। इस वर्ष 25 जुलाई को रखा जाएगा श्रावण सोम प्रदोष व्रत/Pradosh Vrat

त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 25 जुलाई, शाम 04:16 से

त्रयोदशी तिथि समाप्त: 26 जुलाई, शाम 06:47 तक

प्रदोष व्रत शुभ पूजा मुहूर्त: 25 जुलाई, सांयकाल 07:17 से रात्रि 09:21 तक


श्रावण सोम प्रदोष व्रत रखने से दूर होते हैं सारे कष्ट

श्रावण सोम प्रदोष व्रत रखने से दूर होते हैं चंद्र ग्रह दोष

श्रावण सोम प्रदोष व्रत रखने से मिटती है दरिद्रता

श्रावण सोम प्रदोष व्रत रखने से मिलती है मानसिक शांति

श्रावण सोम प्रदोष व्रत रखने से घर में आती है सुख-शांति व समृद्धि


यदि आप अन्य किसी व्रत, त्योहार/Festivals अथवा अपनी राशि की दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है तो, निचे दिऐ गए लिंक पर क्लिक करें।

Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/07/sawan-pradosh-vrat.html