Astrologer Near Me - सही ज्योतिषी करे आपकी सभी समस्याओं का समाधान

भारत में लगभग 70 प्रतिशत लोग ज्योतिष विज्ञान पर विश्वास रखते हैं। अपने छोटे से काम से लेकर बड़े बड़े फैसले लोग, ज्योतिषी/Astrologer की सलाह से करना पसंद करते हैं। यही कारण है कि ज्योतिषी की तलाश देश के हर राज्य एवं शहर के लोगों के द्वारा की जाती है। शादी की तिथि निकलवाने से लेकर, सरकारी नौकरी के पेपर भरने तक, लोग ज्योतिषी से मार्गदर्शन लेना एक एहम बात समझते हैं। चूँकि ज्योतिषी के ऊपर हम इतने ज़्यादा आधारित होते हैं, इसलिए किसी भी ज्योतिषी के हाथ में अपनी जन्म कुंडली देना एक बहुत ही बड़ा जोखिम भरा कदम साबित हो सकता है।

इसी लिए डॉ. विनय बजरंगी आज बताएंगे कि कैसे करें एक सही ज्योतिषी का चयन/How to choose best astrologer Near Me? । ज्योतिष की दुनिया में डॉ. विनय बजरंगी एक जाना माना नाम है जो ज्योतिष विज्ञान के लगभग हर पहलू से अवगत हैं। अपने सालों के अनुभव के साथ, डॉ. बजरंगी आज के समय में, लोगों को ज्योतिष के सही ज्ञान से मार्ग-दर्शित कर रहे हैं। तो जानिए, कैसे करें एक सही ज्योतिष विशेषज्ञ का चयन।

जानिए कुछ बेहतरीन टिप्स जिससे आप एक अच्छे ज्योतिषी ढूंढ सकते हैं –

आपकी ज्योतिषी की तलाश कहीं आपको किसी संकट में ना डाल दे, इसलिए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है की आप एक सही तथा भरोसेमंद ज्योतिषी के हाथ में अपनी कुंडली को दें। चूँकि आज कल सैंकड़ों ज्योतिष केंद्र हमारे आस पास तथा इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, तो यह पता लगाना काफी मुश्किल होता है, की सबमें से सबसे अच्छा आखिर है कौन।

तो इस तलाश को आसान बनाने के लिए डॉ. विनय बजरंगी लाये हैं यह निम्नलिखित टिप्स। जब भी आप अपने लिए किसी ज्योतिषी की तलाश में निरलें, इन्हे ध्यान से पढ़ें तथा फॉलो करें।

1. एक अच्छा ज्योतिषी केवल बातों से नहीं, बल्कि अपने ज्ञान से किये गए लोगों के मार्गदर्शन से अच्छा बनता है। तो इसलिए जब भी आप किसी ज्योतिषी से संपर्क करें, इतना ज़रूर सुनिश्चित करें की उसने कितने लोगों को अपनी कुंडली के ज्ञान से लाभ दिया है और कितने लोगों को अपने जीवन में उनके द्वारा अपनी समस्या का समाधान मिला है। अगर वह ज्योतिषी ऑनलाइन उपलब्ध है, तो उसके बारे में लोग क्या कहते हैंआप इस बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं, उनकी वेबसाइट पर मौजूद टेस्टीमोनियल अथवा यजमानों के गूगल रिव्यु पढ़ कर आपको काफी हद तक सहायता मिल सकती है।।

2. सभी अन्य विषयों की तरह ज्योतिष भी एक ज्ञान का विषय है। तो अगर कोई इस ज्ञान का प्रयोग करना चाहता है तो उसेक पास इस विषय में कोई कोर्स अवश्य किया हो या उसके पास डिग्री ज़रूर होनी चाहिए। ज्योतिषाचार्य अथवा ज्योतिष ज्ञान से सम्बंधित आज कल डिग्री कोर्सेज मौजूद हैं। एक अच्छे ज्योतिषी ने डिग्री अवश्य की होगी। इसलिए, एक अच्छे ज्योतिषी की निशानी यह भी है की उसके पास ज्योतिष में डिग्री हो। डॉ. विनय बजरंगी - ज्योतिष में ना सिर्फ एक प्रोफेशनल हैं, बल्कि डिग्री होल्डर भी हैं। इसलिए उनके द्वारा बताये गए तर्क, ज्ञान तथा तथ्यों पर आधारित होते हैं।

3. एक सही ज्योतिषी बहुत अच्छे से यह जानता है की व्यक्ति के इस जन्म के कर्मों का नाता पिछले जन्मो से होता है। इसलिए, यदि व्यक्ति अपने कर्म फल से जुड़े प्रश्नों में उलझा है, तो एक सही ज्योतिषी अपनी अचूक गणना एवं कुंडली में ग्रहों तथा नक्षत्रों के सही विवरण से उस व्यक्ति को संतुष्ट कर उसके सवालों के उत्तर दे सकता है।

4. एक सही ज्योतिषी यह सुनिश्चित करता है की वह एक बच्चे की कुंडली 12 वर्ष का होने तक उसके माँ-बाप को दिखाने या पढ़वाने से मना करे। लेकिन अगर ज्योतिषी जिसे आपने चुना है, बड़े आराम से बच्चे की कुंडली देखने को तैयार हो जाये तो आपको उसी क्षण समझ जाना चाहिए कि वह ज्योतिषी सही नहीं है।

5. हम सभी जानते हैं, की हमारी जिन्दगी सकारात्मक एवं नकारात्मक ग्रहों से प्रभावित रहती है। लेकिन जब कोई ज्योतिषी आपकी कुंडली को खोलते ही केवल नकारात्मक चीज़ों की व्याख्या करने लगे, तो समझिये की आप सही जगह पर नहीं हैं। एक अच्छा एवं जानकार ज्योतिषी जातक को डराने में नहीं, बल्कि संभालने में विश्वास रखता है। डरा के कुंडली विवरण का मकसद सिर्फ डरा कर अक्सर पैसे बनाना होता है। इसलिए अपने आस पास ऐसे ज्योतिषियों के चक्कर से सावधान रहे।

अगर आप अपने किसी भी कुंडली से जुड़े सवाल के जवाब के लिए कर रहे हैं एक सही तथा अच्छे ज्योतिषी की तलाश, तो अभी संपर्क करें डॉ. विनय बजरंगी। आप उनसे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।