Kundli Predictions - ऑनलाइन जन्म कुंडली कितनी सटीक होती है

अधिकतर लोग जो कुंडली की महत्ता को जानते हैं वह अपनी जन्म कुंडली बनवाना चाहते हैं। उनके मन मस्तिष्क में अक्सर यह प्रश्न उठता है की अपनी जन्म कुंडली कैसे बनाये अथवा बनवाएं। आज के दौर को इंटरनेट का दौर यू ही नहीं कहा जाता। आज इंटरनेट ने निश्चित तौर पर हमारे जीवन को काफी आसान कर दिया है। यदि आज आप जन्म कुंडली बनाना चाहते हैं तो सॉफ्टवेयर की सहायता से आप यह कार्य आसानी से कर सकते हैं। एक कुंडली का महत्व तब तक अधूरा है जब तक की एक योग्य ज्योतिषी द्वारा उसका उचित विश्लेषण ना किया जाए।

कुंडली के लिए सटीक जानकारियों का महत्व

जब स्वयं सॉफ्टवेयर के माध्यम से कुंडली निर्माण की बात आती है तो यह अनिवार्य है कि आप वैदिक ज्योतिष के अनुसार सही जन्म कुंडली बनाये। यह तभी संभव है, जब उपयोग किया जाने वाला कुंडली सॉफ्टवेयर वैदिक ज्योतिष के सिद्धांतों का अनुपालन करता है। किसी भी कुंडली सॉफ्टवेयर में अपने जन्म से सम्बंधित जानकारी दर्ज करने से पहले उस जानकारी की सटीकता तथा सॉफ्टवेयर की विश्वसनीयता की जांच की जानी चाहिए। गलत जानकारियों द्वारा निर्मित कुंडली आपका मार्गदर्शन करने की बजाय आपको एक पथभ्रांत पथिक बना सकती है, जो कि आपके जीवन की दिशा को ही मोड़ सकता है।

सॉफ्टवेयर अथवा योग्य ज्योतिषी-कौन बेहतर

आजकल फ्री कुंडली और ज्योतिष दोनों साथ में कई स्थानों पर देखने को मिलते हैं। फ्री कुंडली बनवाना तभी तर्कसंगत माना जाता है जब उस कुंडली के तमाम पहलुओं का विश्लेषण बेहद सटीक तरीके से किया जाए। कई ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जो यह दावा करते हैं की हमारा कुंडली विश्लेषण सर्वथा सटीक होता है। किसी भी सॉफ्टवेयर की सटीक कुंडली अवश्य बनाई जा सकती है, परन्तु इसकी तुलना एक प्रकाण्ड ज्योतिषी के विश्लेषण/Kundli analysis by an Astrologer से करना सही नहीं है। लेकिन, फिर भी यह पूरी तरह से आप पर निर्भर है की आप किस प्रकार के कुंडली निर्माण एवं विश्लेषण से संतुष्ट होते हैं या उसते पक्ष में होते हैं।

Read More About: How to Create Janam Kundli in Hindi

यदि आप एक ऑनलाइन कुंडली सॉफ्टवेयर की तलाश कर रहे हैं तो आपको इंटरनेट पर और तमाम ज्योतिषीय वेबसाइटों पर ऐसे सॉफ्टवेयर मिलते हैं जो कि आपको स्वयं कुंडली निर्माण करने में सहायक होते हैं। परन्तु एक विशेषज्ञ ज्योतिषी का अनुभव निश्चय ही किसी भी सॉफ्टवेयर पर भारी पड़ सकता है। अगर आप एक अच्छा वैदिक ज्योतिष की तलाश में हैं तो इसमें भी इंटरनेट आपके काम आ सकता है। तो फिर देर किस बात की, कुंडली निर्माण एवं विश्लेषण के ज़रिये भविष्य में झांकने की अपनी उत्सुकता तो कुछ हद तक पूरा करें।