Gudi Padwa: चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को गुड़ी पड़वा पर्व मनाया जाएगा

Gudi Padwa: गुड़ी पड़वा त्यौहार 2 अप्रैल 2022 को मनाया जाएगा। यह गुड़ी पड़वा/Gudi Padwa है सबसे खास! जानें क्यों है यह खास?

इस गुड़ी पड़वा 2022 में ग्रहण योग बन रहा है। इस दिन राहु पहले से ही मेष राशि में/Rahu in Aries होंगे और इसके बाद चंद्रमा सुबह 11:21 पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे जो ग्रहण योग बनाएगा। जानें क्या होगा इसका प्रभाव? और किन राशियों पर होगा इसका असर

मेष राशि

मानसिक शांति भंग हो सकती है

स्वास्थ्य प्रतिकूल रहने के संकेत हैं

पारिवारिक कलह या विवाद होने की संभावना है

प्रेम व वैवाहिक जीवन में मनमुटाव हो सकता है


तुला राशि

मानसिक बेचैनी बढ़ने के आसार हैं

नौकरी या बिजनेस (Job or Business as per date of birth) में नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं

नौकरी से हाथ धो सकते हैं.

बने-बनाए काम बिगड़ने के संकेत हैं

प्रेम व वैवाहिक जीवन में झगड़े होने की संभावना है


यदि आप अपने राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।

Source URL: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/03/gudi-padwa.html