Shani Jayanti - इस शनि जयंती पर करें शनि को प्रसन्न
Shani Jayanti: शनि जयंती पर करें ये काम, जीवन में बढ़ेगी सुख-शांति व आराम। 30 मई को मनाई जाएगी शनि जयंती। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए बेहद ख़ास है शनि जयंती। ज्योतिष में न्याय के कारक हैं शनिदेव। अशुभ शनि के कारण भोगने पड़ते हैं है दुःख, कष्ट व संताप। निर्बल शनि देता है गरीबी व जटिल बीमारियां, अगर आपका शनि भी है निर्बल व कमजोर तो इस शनि जयंती पर करें यह अचूक व चमत्कारिक उपाय
शनिदेव या भैरव जी के मन्त्रों का करें जाप
भैरव जी के मंदिर में चढ़ाएं काली उड़द व काले तिल
निर्धन, विकलांग व असहाय लोगों की करें गुप्त रूप से सेवा
पीपल वृक्ष की करें पूजा और भैरव जी की करें आराधना
काली गाय व चींटियों को खिलाएं काली उड़द से बने पकवान
बेईमानी, छल-कपट व अन्याय करने से रहें कोसों दूर
Today's panchang: पुजा शुभ मुहुर्त व तिथि जानने के लिऐ आज का पंचांग पढे
यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है तो, इस लिंक पर क्लिक करें।
Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/05/shani-jayanti.html