You can connect Dr. Vinay Bajrangi through personal appointments, Telephonic, Skype, Video calls, Zoom meetings, etc.
श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है हरियाली तीज/Hariyali Teej इस वर्ष 31 जुलाई को मनाई जाएगी हरियाली तीज
तृतीया तिथि प्रारम्भ: 31 जुलाई, रात्रि 03:00 से
तृतीया तिथि समाप्त: 1 अगस्त, प्रातः 04:18 तक
प्रातःकाल शुभ पूजा मुहूर्त: प्रातः 09:05 से दोपहर 12:27 तक
सायंकाल शुभ पूजा मुहूर्त: शाम 07:13 से रात्रि 09:50 तक
श्रावणी तीज व मधुश्रवा तीज के नाम से भी प्रसिद्ध है यह पर्व
इस पर्व पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए रखती हैं निर्जला व्रत
वहीं कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना के लिए रखती हैं यह व्रत
भगवान शिव व माँ पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है यह पर्व
श्रावण मास/Shravan Maas की तृतीया तिथि पर मां पार्वती ने तीज माता के रूप में लिया था अवतार
इस दिन सुहागिन महिलाएं नए वस्त्र, चूड़ियाँ, हाथों में मेहंदी व पैरों में आलता
धारण कर करती है माँ पार्वती की पूजा-अर्चना
यदि आप किसी अन्य व्रत और त्योहार अथवा अपनी राशि की दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।
Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/07/hariyali-teej-festival.html