Shani Puja Tips - शनिदेव की पूजा करते वक्त भूलकर भी न करें ये काम

Shani Puja ke Niyam: शनिदेव की पूजा करने के 5 नियम, भूलकर भी शनिवार को न करें ये गलती

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित किया गया है, इस दिन कर्म और न्याय के देवता शनिदेव की पूजा की जाती है। शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के कई उपाय किए जाते हैं और शनि की पूजा करते समय कुछ खास नियमों का पालन करना जरूरी होता है।


शनि देव की पूजा करते समय कभी भी इनके सामने दीपक नहीं जलाए

दीपक किसी पीपल के पेड़ के नीचे जलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं


यह भी पढें: साल 2024 में सुर्य की तरह चमकेगी इन राशियों की भाग्य


शनि पूजा में कभी भी लाल रंग वस्तु का प्रयोग नहीं करना चाहिए

लाल रंग मंगल का प्रतीक माना जाता है और मंगल शनि के शत्रु ग्रह हैं

शनिवार के दिन नीले या काले रंगों का ही प्रयोग करना चाहिए


शनि देव की पूजा में तांबे के बर्तनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए

ज्योतिष में तांबे का संबंध सूर्यदेव से माना गया है और शनि देव सूर्य के परम शत्रु हैं

शनि देव की पूजा में हमेशा लोहे के बर्तनों का ही इस्तेमाल करें


शनि देव की पूजा कभी भी उनकी मूर्ति के सीधे सामने खड़े होकर नहीं करें

ऐसा करने से शनि की कुदृष्टि पड़ती है और जीवन में कष्ट बढ़ते हैं

शनि देव की पूजा हमेशा मूर्ति के दाएं या बाएं खड़े होकर ही करना चाहिए



यह भी पढें: साल 2024 में शनि का रहेगा इन राशियों पर प्रभाव


शनि देव की पूजा कभी भी उनकी आंखों में आंखें डालकर नहीं करें

शनि पूजा के समय शनि देव की मूर्ति की बजाय उनके शिला रूप के दर्शन करें

शनि देव को तेल अर्पित करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि तेल चढ़ाते समय इधर-उधर ना गिरे

घर में शनिदेव की पूजा पश्चिम दिशा की तरफ बैठ कर शनि देव का ध्यान करें और उन्हें प्रणाम करें


यह भी पढें: घर पर ही ऐसे करें राम दरबार की पूजा

Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2024/01/shani-puja-ke-niyam.html