Som Pradosh Vrat - सोम प्रदोष व्रत व सर्वार्थ सिद्धि योग

Som Pradosh Vrat: सोम प्रदोष व्रत व दुर्लभ सर्वार्थ सिद्धि योग का मेल, पलटकर रख देगा आपकी किस्मत का खेल

देवों के देव महादेव व माता पार्वती से संबंधित है यह व्रत है बेहद महत्वपूर्ण| 11 जुलाई को रखा जाएगा सोम प्रदोष व्रत/Pradosh Vrat


त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 11 जुलाई, प्रातः 11:14 से

त्रयोदशी तिथि समाप्त: 12 जुलाई, प्रातः 07:46 तक

सर्वार्थ सिद्धि योग समय अवधि: 11 जुलाई, प्रातः 05:35 से सुबह 07:49 तक

प्रातःकाल शिव पूजन शुभ मुहूर्त: 11 जुलाई, प्रातः 05:35 से सुबह 07:15 तक

सांयकाल प्रदोष शुभ पूजा मुहूर्त: 11 जुलाई, शाम 07: 22 से रात्रि 09: 24 तक


इस प्रदोष व्रत पर बन रहा दुर्लभ सर्वार्थ सिद्धि योग

सोम प्रदोष व्रत व सर्वार्थ सिद्धि योग/Yoga में शिव-पार्वती का पूजन करने के हैं अनेक लाभ

इस व्रत को रखने से दूर होता है चंद्र ग्रह/Lunar Eclipse से जुड़े दोष

इस व्रत को रखने से दूर होती हैं आर्थिक समस्याएं

इस व्रत को रखने से घर में आती है सुख-शांति व समृद्धि

इस व्रत को रखने से होता है पापों का शमन


यदि आप किसी त्योहार/Festivals या अपनी राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है तो, निचे दिऐ गए लिंक पर क्लिक करें।

Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/06/som-pradosh-vrat.html