Shardiya Navrtari - इस शुभ संयोग में केरें नवरात्रि की पूजा

Navratri 2022: आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होगा शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ। इस वर्ष 26 सितंबर से मनाई जाएगी शारदीय नवरात्रि। 04 अक्टूबर को होगी शारदीय नवरात्रि/Shardiya Navratri की समाप्ति


प्रतिपदा तिथि प्रारंभ: 26 सितंबर, प्रातः 03:24 से

प्रतिपदा तिथि समाप्त: 27 सितंबर, रात्रि 02:28 तक

शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त: प्रातः 06:11 से सुबह 07:51 तक.

शारदीय नवरात्रि पारण(व्रत खोलने का) मुहूर्त: 05 अक्टूबर, प्रातः 06:20 से दोपहर 12:00 तक

माँ शैलपुत्री की पूजा से दूर होती हैं पारिवारिक समस्याएं व चंद्र ग्रह से जुड़े दोष

माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा से दूर होती हैं भूमि, मकान संबंधी समस्याएं व मंगल ग्रह से जुड़े दोष/Mangal Dosh

माँ चंद्रघंटा की पूजा से दूर होती हैं वैवाहिक समस्याएं/Marital Life Issues व शुक्र ग्रह से जुड़े दोष

माँ कूष्मांडा की पूजा से दूर होती हैं रोजगार संबंधी समस्याएं व सूर्य ग्रह से जुड़े दोष

माँ स्कंदमाता की पूजा से दूर होती हैं शिक्षा संबंधी समस्याएं व बुध ग्रह से जुड़े दोष

माँ कात्यायनी की पूजा से दूर होती हैं संतान संबंधी समस्याएं व गुरु ग्रह से जुड़े दोष

माँ कालरात्रि की पूजा से दूर होती है दुख, बीमारी और गरीबी संबंधी समस्याएं व शनि ग्रह (Shani Sade Sati) से जुड़े दोष

माँ महागौरी की पूजा से मिलती है आकस्मिक हानियों व राहु ग्रह के दोषों से मुक्ति

माँ सिद्धिदात्री की पूजा से होता है जटिल रोग, आकस्मिक कष्ट व केतु ग्रह के दोषों से बचाव


यदि आप शारदिय नवरात्रि पुजा मुहुर्त व घटस्थापना मुहूर्त शुभ मुहुर्त जानना चाहते है तो आज का पंचांग/Today's Panchang पढे या अपनी राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढने के लिऐ यहा क्लिक करें।

Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/09/auspicious-day-worship-of-navratri.html