Vastu Tips - मिट्टी का ये सामान घर में रखने से बदल जाएगी किस्मत

Vastu Tips: मिट्टी के बर्तन हेल्थ के लिए ही नहीं बल्कि वास्तु शास्त्र/Vastu Shastra के लिए भी लाभकारी होती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मिट्टी से बने सामान रखने से सुख-समृद्धि आती है और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं

मिट्टी का घड़ा

मिट्टी के घड़े में रखा पानी कितना ठंडा होता है उतना ही सेहत के लिए लाभकारी

घर में उत्तर दिशा में पानी से भरा मिट्टी का घड़ा रखने से नेगेटिविटी दूर होती है


मिट्टी की कलाकृतियां

घर की उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम दिशा का संबंध सीधा पृथ्वी तत्व से होता है

और इन दिशाओं में मिट्टी से बनी कलाकृतियां रखने से घर में सुख-शांति आती है


मिट्टी के दीपक

मिट्टी के दीपक केवल दिवाली के दिन ही नहीं

बल्कि मंदिर में पूजा करते समय उपयोग करना बेहद शुभ होता है


यदि आप वास्तु/Vastu से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है अथवा अपनी राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढने के लिए यहा क्लिक करें।

Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/08/best-vastu-tips-for-house.html