जानें क्या है गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधी

Anant Chaturdashi 2022: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है श्री अनंत चतुर्दशी। इस वर्ष 09 सितम्बर को मनाई जाएगी श्री अनंत चतुर्दशी

चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 08 सितम्बर, रात्रि 09:03 से

चतुर्दशी तिथि समाप्त: 09 सितम्बर, शाम 06:08 तक

श्री अनंत चतुर्दशी शुभ पूजा मुहूर्त: 09 सितम्बर, प्रातः 06:03 से शाम 06:07 तक

अनंत चतुर्दशी पर होती है 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव की समाप्ति

अनंत चतुर्दशी पर होती है श्री हरि भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा

अनंत चतुर्दशी/Anant Chaturdashi पर ऐसे करें श्री हरि की पूजा

सुबह स्नान करके स्वच्छ पीले वस्त्र धारण करें

सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का दूध व गंगाजल से अभिषेक करें

अब भगवान विष्णु की प्रतिमा पर पीले पुष्पों की माला चढ़ाएं

अब शुद्ध घी का दीपक व धूप प्रज्वलित करें

अब पीले आसन पर बैठकर श्री विष्णु सहस्त्रनाम या भगवान विष्णु से जुड़ा पाठ करें

अंत में आरती उतारकर भोग अर्पित करें।

इस दिन व्रत/Vrat रखने से आर्थिक समस्याओं से मिलती है मुक्ति

इस दिन व्रत रखने से होता है समस्त पापों का नाश

इस दिन व्रत रखने से होती है आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति

इस दिन व्रत रखने से दूर होते हैं शारीरिक व मानसिक कष्ट


यदि आप अनंत चतुर्दशी पुजा शुभ मुहुर्त जानना चाहते है तो आज का पंचांग/Today's Panchang पढे अथवा अपनी राशि की दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढने के लिए यहा क्लिक करें।

Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/09/anant-chaturdashi-2022.html