Maha Shivratri – इस महाशिवरात्रि के पर्व पर पांच ग्रहों का दुर्लभ योग
भारतीय ज्योतिष में ग्रहों के गोचर को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन/Planetary Transit का प्रभाव न केवल किसी व्यक्ति के निजी जीवन पर पड़ता है बल्कि समस्त विश्व और संसार पर भी इसका प्रभाव किसी न किसी रूप में दृष्टिगोचर होता है. इसलिए ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से मार्च 2022 का महीना बेहद खास रहने वाला है.
क्या है पांच ग्रहों की महायुति का यह अनोखा योग?
मार्च माह में मकर राशि (Capricorn Daily Horoscope) में पांच ग्रहों की एक साथ दुर्लभ युति होने जा रही है जिसे पंच ग्रह युति योग भी कहते हैं. ग्रह हमारे जीवन के किसी न किसी पक्ष पर अवश्य प्रभाव डालते हैं. जब ग्रह गोचर के दौरान एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तब उनके गुण और प्रभाव देने की क्षमता में कुछ परिवर्तन अवश्य होते हैं जिसका अच्छा-बुरा परिणाम मानव जाति व संपूर्ण विश्व पर होता है. 1 मार्च 2022 यानी महाशिवरात्रि पर्व/Mahashivrtari Festival के शुभ अवसर पर पांच ग्रहों की एक बेहद दुर्लभ युति हो रही है. इस दिन न्याय के देवता शनिदेव की राशि मकर में पांच ग्रहों की पंचायत जमा हो रही है जिसमें चंद्रमा, मंगल, बुध, शुक्र और शनि एक साथ मिलकर पंच ग्रह युति योग बनाएंगे. चलिए जानते हैं कि श्री महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर किस राशि पर श्री भोलेनाथ जी की कृपा जमकर होने वाली है?
इस राशि पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव:
इस दुर्लभ ग्रह युति का सबसे ज्यादा असर मकर राशि पर पड़ेगा क्योंकि इसी राशि में इन पांच ग्रहों की युति हो रही है. इस दिन आपका स्वास्थ्य (Health Astrology) बेहद अच्छा रहेगा. आप जोश, ऊर्जा और एक नई उमंग से भरे रहेंगे. नौकरी पेशा और अपना बिज़नेस करने वाले लोगों की किस्मत चमकने के प्रबल संकेत हैं. आपको कोई बड़ा आर्थिक लाभ या मुनाफ़ा मिलने के भी योग बने हुए हैं. इस दिन आपका प्रेमी या जीवनसाथी आपकी ख़ुशियों में चार-चाँद लगाएगा. आप उनके साथ किसी खूबसूरत सफर पर जा सकते हैं या किसी महंगे रेस्टोरेंट या होटल में कैंडल लाइट डिनर का मजा ले सकते हैं. जो लोग लंबे समय से तन्हा हैं उनके जीवन में प्यार के फूल खिलने के योग बने हुए हैं. कुल मिलाकर श्री महाशिवरात्रि/Maha Shivratri का यह पावन पर्व आपके लिए बहुत अच्छा रहने की संभावना है.
Rangbhari Ekadashi 2022: कब है रंगभरी एकादशी | तिथि, और पूजा मुहूर्त
उपाय:- श्री महाशिवरात्रि पर्व के इस पवित्र अवसर पर अगर आप श्री भोलेनाथ जी के शिवलिंग पर जल और दूध से अभिषेक करें तो आपकी ख़ुशियों में आश्चर्यजनक रूप से वृद्धि हो सकती है.