गोस्वामी तुलसीदास
Goswami Tulsidas Ji Parichay
गोस्वामी तुलसीदास जी (1511-1623) हिंदी साहित्य के महान कवि थे । आपका जन्म राजापुर जिला बाँदा (वर्तमान में चित्रकूट) में हुआ । कुछ विद्वान् आपका जन्म सोरों शूकरक्षेत्र, वर्तमान में कासगंज (एटा) उत्तर प्रदेश में हुआ मानते हैं। उनके पिता आत्माराम दुबे नाम के एक प्रतिष्ठित सरयूपारीण ब्राह्मण थे। तुलसीदास जी की माता का नाम हुलसी था। प्रचलित जनश्रुति के अनुसार शिशु बारह महीने तक माँ के गर्भ में रहने के कारण अत्यधिक हृष्ट पुष्ट था और उसके मुख में दाँत दिखायी दे रहे थे। जन्म लेने के साथ ही उसने राम नाम का उच्चारण किया जिससे उसका नाम रामबोला पड़ गया। श्री रामचरितमानस उनका लोकप्रिय ग्रन्थ है और इसे भारत में बड़े भक्तिभाव से पढ़ा जाता है। उनके नागरी प्रचारिणी सभा काशी द्वारा प्रकाशित ग्रन्थ इस प्रकार हैं : रामचरितमानस, रामललानहछू, वैराग्य-संदीपनी, बरवै रामायण, पार्वती-मंगल, जानकी-मंगल, रामाज्ञाप्रश्न, दोहावली, कवितावली, गीतावली, श्रीकृष्ण-गीतावली, विनय-पत्रिका, सतसई, छंदावली रामायण, कुंडलिया रामायण, राम शलाका, संकट मोचन, करखा रामायण, रोला रामायण, झूलना, छप्पय रामायण, कवित्त रामायण, कलिधर्माधर्म निरूपण, हनुमान चालीसा ।