Post date: Dec 13, 2019 1:50:19 AM
1
उजले उजले बादल आकाश में
दस बजे दिन के प्रकाश में
आते हैं आगे बढ़ जाते हैं
जाते जाते कुछ कह जाते हैं
2
हवालात के आगे राह है
लोगों के लक्ष्य का प्रवाह है
लोग व्यस्त आते हैं जाते हैं
चन्द कदम दिख कर छिप जाते हैं
3
स्वतंत्रता का कितना मान है
मुझको अब इसका अनुमान है
सामने वह, पिंजरे में तोता है
उसे देख दर्द आज होता है