Movie/Album: यादों की बारात (1973)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी
यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे
सपनों की शहनाई बीते दिनों को पुकारे, दिल के द्वारे
हो छेड़ो तराने मिलन के प्यारे प्यारे, संग हमारे
बदले ना अपना ये आलम कभी
जीवन में बिछड़ेंगे ना हम कभी
यूँ भी जाओगे आखिर कहाँ, होके हमारे
यादों की बारात...
आगे भी होगा जो उसका करम
ये दिन तो मनाएंगे हर साल हम
अपने आँगन नाचे गायेंगे चंदा सितारे
यादों की बारात...
Labels: 1970s , 1973 , Kishore Kumar , Lata Mangeshkar , Majrooh Sultanpuri , Md.Rafi , Padmini Kolhapur , R.D.Burman , Shivangi Kolhapur , Yaadon Ki Baaraat
Movie/Album: हम दोनों (1961)
Music By: जयदेव
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोसले
अभी ना जाओ छोड़कर
के दिल अभी भरा नहीं
अभी ना जाओ छोड़कर...
अभी-अभी तो आई हो, अभी-अभी तो
अभी-अभी तो आई हो, बहार बन के छाई हो
हवा ज़रा महक तो ले, नज़र ज़रा बहक तो ले
ये शाम ढल तो ले ज़रा, ये दिल सम्भल तो ले ज़रा
मैं थोड़ी देर जी तो लूँ, नशे के घूँट पी तो लूँ
अभी तो कुछ कहा नहीं, अभी तो कुछ सुना नहीं
अभी ना जाओ छोड़कर...
सितारे झिलमिला उठे, चराग़ जगमगा उठे
बस अब न मुझको टोकना, न बढ़ के राह रोकना
अगर मैं रुक गई अभी, तो जा न पाऊँगी कभी
यही कहोगे तुम सदा, के दिल अभी नहीं भरा
जो खत्म हो किसी जगह, ये ऐसा सिलसिला नहीं
अभी नहीं, अभी नहीं, नहीं नहीं नहीं नहीं
अभी ना जाओ छोड़कर...
अधूरी आस छोड़ के, अधूरी प्यास छोड़ के
जो रोज़ यूँ ही जाओगी, तो किस तरह निभाओगी
कि ज़िंदगी की राह में, जवाँ दिलों की चाह में
कई मक़ाम आएंगे, जो हमको आज़माएंगे
बुरा न मानो बात का, ये प्यार है गिला नहीं
हाँ, यही कहोगे तुम सदा, के दिल अभी भरा नहीं
हाँ, दिल अभी भरा नहीं, नहीं नहीं नहीं नहीं
Labels: 1960s , 1961 , Asha Bhosle , Hum Dono , Jaidev , Md.Rafi , Romantic Songs , Sahir Ludhianvi
Movie/Album : हम किसी से कम नहीं (1977)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By : मो.रफ़ी
क्या हुआ तेरा वादा
वो कसम वो इरादा
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें
वो दिन ज़िन्दगी का आखिरी दिन होगा
क्या हुआ..
याद है मुझको, तूने कहा था
तुमसे नहीं रूठेंगे कभी
दिल की तरह से हाथ मिले हैं
कैसे भला छूटेंगे कभी
तेरी बाहों में बीती हर शाम
बेवफा ये भी क्या याद नहीं
क्या हुआ..
ओ कहने वाले मुझको फरेबी
कौन फरेबी है ये बता
ओ जिसने गम लिया प्यार की खातिर
या जिस ने प्यार को बेच दिया
नशा दौलत का ऐसा भी क्या
के तुझे कुछ भी याद नहीं
क्या हुआ...
Labels: 1970s , 1977 , Hum Kisise Kam Naheen , Majrooh Sultanpuri , Md.Rafi , R.D.Burman
Movie/Album: दाग (1952)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: तलत महमूद, लता मंगेशकर
ऐ मेरे दिल कहीं और चल
ग़म की दुनिया से दिल भर गया
ढूंढ ले अब कोई घर नया
ऐ मेरे दिल कहीं...
चल जहाँ गम के मारे न हों
झूठी आशा के तारे न हों
इन बहारों से क्या फ़ायदा
जिसमें दिल की कलि जल गई
ज़ख़्म फिर से हरा हो गया
ऐ मेरे दिल कहीं...
चार आँसू कोई रो दिया
फेर के मुँह कोई चल दिया
लुट रहा था किसी का जहां
देखती रह गई ये ज़मीं
चुप रहा बेरहम आसमां
ऐ मेरे दिल कहीं...
Labels: 1950s , 1952 , Daag , Lata Mangeshkar , Shailendra , Shankar-Jaikishan , Talat Mahmood
Chand Mera Dil Hindi Lyrics from movie Hum Kisise Kam Naheen, sung by Md. Rafi, Lyrics penned by Majrooh Sultanpuri, music composed by R. D. Burman. Starring Rishi Kapoor, Kaajal Kiran, Tariq Khan, Amjad Khan, Zeenat Aman, Om Shivpuri, Jalal Agha, Tom Alter.
Song Title: Chand Mera Dil Lyrics
Movie: Hum Kisise Kam Naheen
Singer: Md. Rafi
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Music: R. D. Burman
Music Label: Saregama
Year: 1977
Chand Mera Dil HINDI LYRICS
चाँद मेरा दिल चांदनी हो तुम
चाँद से है दूर चांदनी कहाँ
लौट के आना है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम जाओ मेरी जान
वैसे तो हर कदम मिलेंगे लोग सनम
मिलेगा सच्चा प्यार मुश्किल से
हो दिल की दोस्ती खेल नहीं कोई
दिल से दिल है मिलता यार मुश्किल से
यही तो है सनम, प्यार का ठिकाना
मैं हूँ मैं हूँ मैं हूँ
चाँद मेरा दिल चांदनी हो तुम..
रु ..रु ..
चाँद से है दूर चांदनी कहाँ..
रु ..रु ..
लौट के आना है यहीं तुमको..
रु ..रु ..
जा रहे हो तुम जाओ मेरी जान
जाओ मेरी जान जाओ मेरी
CLICK TO read many more rafi songs lyrics here click क्लिक कर लाल बटन पर पढ़ें अन्य गीत