क्रिसमस

आया है मई, मैरी क्रिसमस;

बजा रहा नव वर्ष की घंटी,

बच्चों का प्यारा सा दिन,

चुन्नू आओ, मुन्नू आओ,

प्रभु यीशु का जन्म दिन आया,

शान्ति की भागीदारी है लाया ।

इधर-उधर ना सोचो भाई,

क्रिसमस की तैयारी कराओ,

क्रिसमस कँरोल भी जोश से गाओ,

संता क्लास है, आने वाला;

बांटेगा वह उपहार तुम्हीं को;

सांता के तोहफ़े जो मिलते;

सब बालक हँस-हँस लेने को लपके;

जिसका होगा सद्व्यवहार;

वह पायेगा अनूठा उपहार,

आर्शीवाद संता कान्छुपा तोहफ़ों में;

शुभकामनाएँ नववर्ष की, भी तोहफ़ों में;

आया है मई मैरी क्रिसमस,

बजा रहा नव वर्ष की घंटी,

बच्चों का यह प्यारा दिन;

सदभावना-संदेश-है क्रिसमस का दिन;

आओ हम सब मिलकर गायें;

मैरी-क्रिसमस, मैरी क्रिसमस;

मैरी-क्रिसमस, मैरी क्रिसमस ।

डा0 सुकर्मा थरेजा,

क्राइस्ट चर्च कालेज,

कानपुर