आई० आई ० टी ० - कानपुर - किसलय

अदम्य साहस भरते,

प्रथम चरण विद्या का रखने,

चंचल निश्छल नौनिहाल,

आते आई ० आई ० टी ० कानपुर - किसलय में,

घर नुमा प्राथमिक विद्यालय ये उनका,

नौनिहाल - की गूंज - किलकारियाँ है,

आई ० आई ० टी ० कानपुर - किसलय ।

किसलय जीवन का प्रभात है,

किसलय विद्या जीवन की नींव है,

कोरा कागज सा यह बचपन,

किसलय की अनूठी तस्वीर है,

मूरत ममता की है किसलय,

पहले कभी बसता टाइप v में,

आजकल बसता पडोस,

आई ० आई ० टी ० के, के ० वी ० में ।

प्यार सी मुस्कान लिए,

मुठ्टी में वरदान लिए,

प्रेम रूप अस्मित,

विलक्षण प्रतिभा है जिनकी,

सुबोध बालक बालिकाए,

उपस्थित रहते,

आई ० आई ० टी ० कानपुर - किसलय में ।

तीव्र स्फूर्ति वा ऊर्जा जिनकी,

बिजली जैसी दौड़ है उनकी,

इसीलिए क्षमता सबल कार्य करने की,

बनी रहती परिवार,

आई ० आई ० टी ० कानपुर - किसलय में ।

किसलय है सरिता सरस्वती की,

शिक्षक, कर्मचारी, स्टाफ एवं विद्यार्थी,

संवारता सपने उमंगे सबकी,

छूता सहर्ष सकारात्मक भावनांए सबकी,

ऐसा प्रमाणिक विद्यालय है,

आई ० आई ० टी ० कानपुर -किसलय ।

छोटी-छोटी नैतिक शिक्षा,

माध्यम ड्रामा,लोक गीत - कविता,

पूर्ण निष्ठा एवं विश्वास गुण से,

झोली किसलय सबकी भरता ।

किसलय इस युग का प्रभात है,

ईश्वर करे सौजन्य विनायक रहे,

यह प्यारा आई ० आई ० टी ० कानपुर - किसलय,

अखंड सहज शीलता भरे,

विद्यार्थियों के ह्रदयों में,

यह आई ० आई ० टी ० कानपुर - किसलय,

ऐसा विश्वास एवं कामना लिए,

गर्वित है, आई ० आई ० टी ० कानपुर,

परिवार एवं शिक्षक ।

डाo सुकर्मा थरेजा

Alumnus IITK