अभिव्यक्ति - क्राइस्ट चर्च कॉलेज

गुलाबी सर्दी के मौसम में ,

माना कुछ पौधों के पत्ते अवश्य गये हैं मुरझा,

परन्तु क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय के ,

प्रांगण में युवा खड़े हैं,

नयी स्फूर्ति एवं ऊर्जा लिये ,

मन में नया सृजित गीत लिये,

एक अनूठी प्रीत लिये,

कुछ सुनने को ,कुछ सुनाने को

कुछ लिखने को ,कुछ लिखाने को ,

कुछ उकेरने को ,कुछ रेखांकित करने को ,

कुछ नृत्य करने को, कुछ मधुर गीत गाने को,

कुछ वाद - विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने को

क्योकि आ गया है ; उनका अपना खास चहेता ,अभिव्यक्ति महोत्सव l

महा विद्यालय की हवा में , उसकी घंटी की ध्वनि-स्पंदन की गूँज है ,

जो प्रेरित कर रही युवाओं को ,कुछ गुनगुनाने को ,

कुछ ऐतहासिक कर गुज़र जाने को l

युवाओं की आंतरिक अग्नि का सृजनात्मक मोड़ है ,

क्राइस्ट चर्च महा विद्यालय का अभिव्यक्ति महोत्सव ,

युवाओं की प्रतिभाओं का ; इन्द्र धनुष है; यह अजूबा महोत्सव,

विद्यार्थीयों की मनोकामनों का विजय उल्लास है ; यह महोत्सव ,

प्रत्येक प्रतिभागी की आशाओं का प्रकाश पुँज बनाता है ; यह अनूठा महोत्सव ,

इसीलिए क्राइस्ट चर्च विद्यार्थीयों का सर्वश्रेष्ठ त्यौहार है ; अभिव्यक्ति महोत्सव l

Sukarma Thareja

Christ Church College

Kanpur