पृथ्वी ने आकाश से कहा,
हे तारों राजा!
क्या आप जानते है,
मूल मंत्र पृथ्वी जीवन का,
आकाशवाणी से संदेशा है आया,
मंत्र है समूह विशेष शब्दों का,
उच्चारण के जिसके,
समस्त कार्य हो पूर्ण,
मन्त्रो जाप करने से,
छुटकारा है मिलता,
जन्म मृत्यु के चक्रव्यूह का ।
पृथ्वी बोली हे आकाश
मंत्र के महत्व का
कृपया करिये विस्तार
हे पृथ्वी मंत्र हे ऋषियों का दिया खूबसूरत विज्ञान
जिससे समर्थ हो, करने में, हम बहुत सारे काम
हे ! आकाश क्या आधार है इस मंत्र का ?
पृथ्वी जिस तरह विज्ञान है आधार
अल्ट्रासाउड ध्वनि का,
मंत्र ध्वनि भी शक्ति शाली आविष्कार,
है विज्ञान का,
मंत्र संगीत है, स्त्रोत है प्रसन्नता का
मन्त्रो जाप से व्यक्तित्व सकारात्मक है बनता
जिस तरह स्थूल की तुलना में
सूक्ष्म महत्वपूर्ण है, होता
उसी तरह सूक्ष्म परमाणु की भांति,
मंत्र की शक्ति है सूक्ष्मता
जो प्रकट हो विशेष शब्द समूह में,
मंत्र देता सकारात्मक तरंगे,
मन परिवेश को प्रेरित करे,
सद कर्मों में,
गायगी मंत्र, यर्जुवेद, अर्थवेद मंत्र,
सज्जन जो इनका जाप करते
वह ऋषियों की भूमि को
उर्जावान बनाने में,
अपना सहयोग देते ।
मन को साफ, स्वच्छ, स्वस्थ रखना,
प्रीरिक्विजिट है मन्त्रो जाप का
आओ सुबह शाम मन्त्रो जाप करें
पर्यावरण पृथ्वी आकाश में
सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें ।
ब्रहमाण्ड के सभी प्राणियों में
ऊर्जा ही ऊर्जा भर दें ।
डाo सुकर्मा थरेजा
क्राइस्ट चर्च कालेज
कानपुर