ब्लोगिंग थी बहन
टिवटर था भाई
ब्लोगिंग ने टिवटर से कहा,
जब से तुम आई टी क्षेत्र में आये,
यूज़र ना आते मेरे द्वारे,
वह पहुँच जाते तुम्हारे अखाड़ें |
क्योंकि टिप्पणी में मैं रखती विश्वास,
पसंद नहीं यूज़र को मेरी यह बात |
टिवटर बोला
मैं तो माक्रो ब्लॉग हूँ कहलाता,
१४० करैक्टर से बड़ा मेसज,
मैं परमिट नहीं कर पाता,
इसीकारण मेरा यूज़र से है, घनिष्ट नाता |
ब्लोगिंग बोली: ये मेरे भोले यूज़र क्या जाने --
टिप्पणी से डरना यह कोई बुध्दिमता की है बात ?
टिप्पणी का है विशेष महत्त्व और जीवन भर का साथ |
ई-मेल जब आई, चिठ्टी ने ली अंगड़ाई,
टिवटर महाशय आये तो ठगी गई ब्लोगिंग,
एस एम एस अब आया तो टिवटर है शर्माया,
ब्लोगिंग को अल विदा कह कर,
टिवटर पर जाना
यह सिलसिला यूज़र का बहुत पुराना |
ब्लोगिंग बोली टिवटर भाई
तुम तो बड़े-बड़े गुल खिलातें,
अच्छे अच्छों के तखते भी पलटवाते,
बोलीवुड के अभिनेता, खुजली मिटाने
तुम्हारी शरण आते,
मेरे पास मन की भड़ास,
निकालने से शर्माते,
और कनी काट जाते |
टिवटर बोला दीदी !
तुम्हारा स्टेटस तो किताब
अखबार जैसा पुराना सयाना
आज टेस्ट मैच का कहाँ जमाना
टवेटी का आज जमाना
दीदी चैलेन्ज तुम्हारे सामने ......
तो करो स्वीकार ....
नई उचाइयाँ हासिल करने का
करो कुछ जुगाड़ |
वैज्ञानिक युग है, इन्फोरमेशन अपार
एकेडेमिक ज्ञान के तार नहीं जुड़ पाते,
समाज से सरकार
इसीलिए समाज में दुःख अशान्ति बेशुमार |
ब्लोगिंग है सेतु, ज्ञान की नदियों का,
जो दे सकती एस बंधन को नया आयाम |
भला करना चाहते हो अपने समाज का,
तो शीघ्र करे विस्तार अपने ब्लॉग का,
ब्लोगिंग विद्या को फिर से अपनाओ,
और पिछड़े समाज को ब्लोगिंग की मदद से |
ज्ञान भारती का सुख बरसाओ ||2
डा० सुकर्मा थरेजा
क्राइस्ट चर्च कालेज
कानपुर