वीर

ज़िन्दगी एक पहेली,

सभी इसे जीते हैं,

अपने तरीके से,

कुछ हँस के, कुछ हिम्मत से,

कुछ रो कर, कुछ हौसले से,

माना प्रतिदिन देती ज़िन्दगी,

हमको एक इम्तहान,

एक नयी समस्या,

एक नया प्रश्न ?

कैसे करें हल इन सबका,

इसका ना देती इल्म |

पाठशाला है, ज़िन्दगी,

निराले अनुभवों की,

एक अलग सोच, ख़ुशी,

ग़मी, दोस्ती, वरदान है ज़िन्दगी,

है नहीं वंचित इससे कोई भी आदमी |

माना हालात, अलग-अलग सबके,

रास्ते भी अलग-अलग सबके,

पर वीर खुश रहते हैं, मुश्किलों में,

पाते सबसे ज्यादा सयम, इच्छाशक्ति,

धैर्य इसी समय में |

वीर बनाते अपने रास्ते

और चलते शान से,

उन रास्तों पर मुश्किलों में |

तो क्यों ना हम भी प्रयास करें,

प्रश्न पूछे अपनी अन्तर आत्मा से,

क्या कोई है मेरे जीवन में,

जो ना छोड़ें मेरा साथ,

समय की मार में |

माना कथनी करनी में अन्तर होता है,

पर कोशिश करने से, प्रश्न का हल होता है,

बनाओ रिश्ते जो साथ दें, 'समय की मार ' में,

चलो हौसले से अपने नये रास्तों में |

बदलते है जो बेनामी रिश्तों को अनूठे रिश्तों में,

बनाते है कंटीले पहाड़ों मे, जो नये रास्ते ,

समाज उनके बलिदान को सलाम करता है,

इतिहास उनकी सूझबूझ पर नाज़ करता है ||२ -

Sukarma Rani Thareja

Associate Professor

Ch Ch College, Kanpur