भारत का हिंदी क्षेत्र बहुत बड़ा है। इसमें भारत के उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के राज्य शामिल हैं। इन राज्यों मेंहिंदी की कई बोलियाँ बोली जाती हैं। ये बोलियाँ भारत के विशाल क्षेत्र के अलावा विश्व के कई देशों में रहने वाले भारतवंशियों (people of Indian origin) द्वारा भी बोली जाती हैं। इन बोलियों काइतिहास बहुत पुराना है। हिंदी की ये बोलियाँ अलग-अलग अपभ्रंशों से निकली हैं। इनका विवरण (description) नीचे है: