(अपडेट दी:7/11/24) वेबसाइट में समाज ऊपयोगी सूचना डालने के लिए (मोतीसिंह पिथासिंह सुजावत-8200633847) पर वोटसअप हेतु सभी स्वजातीय महोदयश्री आमंत्रीत हेl
श्रीमान दिलीपसिँह जी चौहान {पेपी भाई} पूर्व सरपंच सुपुत्र श्री धन्नासिँह जी निवासी लाला का तालाब {सीरमा} द्वारा राज राजेश्वरी श्री आद्यशक्ति आशापुरा माता मंदिर करमाल चौराहा हेतु दो लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह 2,11,111/रू. का महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया है। रावत-राजपूत समाज के दानवीर कर्ण और आधुनिक युग के साक्षात् भामाशाह श्री चौहान के परिवार पर मां आशापुरा की असीम कृपा अविरल धारा के रूप मे बरसती रहे। सूर्य-चन्द्रमा के अस्तित्व मे रहने तक आपके कुल की वंशवृद्धि होती रहे और आपके पुत्र-पौत्र, प्रपोत्र और उनकी पीढ़ीयों का यश और कीर्ति देश की सीमाओ क़ो लाँघ कर सात समंदर पार तक फैलती रहे।
राजनीति के गढ़-किलों के सोपानों पर चढ़ते हुए सर्वोच्च स्थान पर समाज का झंडा फहरायें। एक जाज्वल्यमान नक्षत्र की भांति आपका नाम सदैव चमकता रहे। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें और आपके शीश पर माता के आशीष की घनेरी छाया बनी रहे। राजस्थान रावत-राजपूत महासभा ब्यावर आपके इस मुक्तहस्त सहयोग के लिए आभारी है।
प्रधानाचार्य मानसिँह चौहान
वरिष्ठ महामंत्री, राजस्थान रावत-राजपूत महासभा, ब्यावर
राजस्थान रावत राजपूत महासभा ब्यावर 268/ 71_72
एवं श्री आद्यशक्ति आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट कार्यालय बोगला करमाल चौराहा पाली 01/03/2024
आम सूचना
*समस्त रावत राजपूत समाज के भाइयों बहिनों, भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों, रावजीयो, ठाकुर साहबान , टिकाइयों एवं युवा साथियों से निवेदन किया जाता है कि करमाल चौराहा स्थित खसरा नंबर 538पर निर्मित मंदिर पर आगामी माह में दिनांक 11अक्टूबर 2024 को ही भव्य मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा होगी इस संबंध में श्री आद्यशक्ति आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट कार्यालय बोगला करमाल चौराहा की बैठक इस माह की दिनांक 1सितम्बर, 16सितम्बर, 21सितम्बर,23सितम्बर 2024 को तैयारी बैठकें हुई हैं जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय ले लिय गए है सारे कार्य योजना के हिसाब से ही किए जाएंगे।
मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।
1 ) मंदिर एवं स्थान शुद्धिकरण का कार्य दिनांक 9अक्टूबर 2024 छठ बुधवार को प्रातः 6: 15से 9बजे होगा।
2 ) मूर्ति प्रक्षालन एवं अन्नअाभिषेक दिनांक 10अक्टूबर 2024 गुरुवार को4:40से 6बजे ब्रह्म मुहूर्त में होगा और 3 दिनांक 11अक्टूबर20 24शुक्रवार अष्टमी प्रातः 3:30से 9:30बजे प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना होगी । अतः समय निकालकर कार्यक्रम में जरूर पधारे और माताश्री का आशीर्वाद प्राप्त कर महाप्रसाद प्राप्त का आनंद प्राप्त करे।
आपके आने से कार्यक्रम की शोभा होगी।भामाशाहों के सहयोग से मूर्ति ,महाप्रसाद,टेंट, मन्दिर पर शिखर कलश, दान पेटी, टैंकोरा,त्रिशूल,चिमटा,धुपेडा, वाद्यअंत्र शंख,झालर और अन्य साधनों की व्यवस्था की जायेगी और की गई है।मंदिर पर मार्बल लगवाने का कार्य ,साफ सफाई , रंग रोदन,शिखर तक की सीढ़ियों का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।मूर्ति व मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जरूर पधारे।आप सभी खुश स्वस्थ रहे,हंसते मुस्कुराते रहे।
निवेदक आपका अपना भाई माधुसिंह चौहान
प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान रावत राजपूत महासभा ब्यावर एवं सचिव श्री आद्यशक्ति आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट कार्यालय बोगला करमाल चौराहा पाली