(अपडेट दी:7/11/24) वेबसाइट में समाज ऊपयोगी सूचना डालने के लिए (मोतीसिंह पिथासिंह सुजावत-8200633847) पर वोटसअप हेतु सभी स्वजातीय महोदयश्री आमंत्रीत हेl
सुचना वेबसाइट पर अपडेट तारीख:-13/10/24
रावत राजपूत के इतिहास में पहली बार 700 प्रतिभाओं का सम्मान और 19 समाज सेवकों को रावत रत्न
भीम देवगढ विधायक हरि सिंह जी को रावत रत्न अलंकरण
भीम उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरार में रावत राजपूत समाज की 700 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.इनके अलावा अलग क्षेत्र मे समाज का नाम रोशन करने वाले समाज सेविओं को क्षत्रीय रावत रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया।
प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री और कार्यक्रम के संचालक डॉ वीपी सिंह काछ्बली ने बताया कि सबसे पहले देश के पहले स्वतंत्रता सैनानी शहीद वीर राजू सिंह जी रावत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम देवगढ विधायक हरिसिंह रावत थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता शिरोमणि राजस्थान रावत राजपूत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष नारायणसिंह सेंदड़ा ने की.
इस कर्यक्रम में सत्र 2023 -24 में 75%से अव्वल रहे 650 प्रतिभागियों को ओर, 30 शिक्षा विभाग में नवनियुक्त शिक्षको को ,चिकित्सा विभाग के 10 बिजली विभाग के 30 ओर 30 अन्य विभाग में पदस्थापन के लिए सम्मानित किये गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भीम देवगढ़ विधायक हरि सिंह रावत ने कहा कि जिस समाज में पैदा हुआ हूं और आज महासभा ने जो यह रावत रत्न दिया है, इसके लिए महासभा का आभारी हूं. समाज ने मुझे चार बार विधायक बनाया है और मैं रावत राजपूत समाज का हमेशा इसके लिए ऋणी रहूंगा।मैं समाज की प्रतिभा से निवेदन करना चाहूंगा कि इस क्षेत्र में आप आगे बढ़े शिक्षा में आज हमारे समाज की बेटियां आगे बढ़ रही है, यह देखकर मुझे खुशी होती है हर क्षेत्र में बेटियां समाज का नाम रोशन कर रही है।भीम में जो केंद्रीय विद्यालय खुलवाया गया उसे शीघ्र संचालन करने का आदेश जारी करवायेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि भीम मे महासभा को भूखण्ड आवंटन का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि यह पहली बार देखा गया है कि रावत राजपूत महासभा के द्वारा इतनी बड़ी संख्या में समाज की प्रतिभा का सम्मान किया गया। यह संदेश आम जनता तक पहुंचेगी और हमारे समाज की और प्रतिभा निकलकर सामने आएगी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष शिरोमणि रावत राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह सेंदड़ा ने कहा कहां की आज बड़ी संख्या में समाज की प्रतिभाओ का सम्मान हुआ है। आज समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है महिला शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। जिससे समाज में कई कुरीतिया खत्म हुई है ।आज हमारे समाज प्रतिभाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है।
रावत राजपूत महासभा के वरिष्ठ महामंत्री वीपी सिंह काछबली ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करना हम सबके लिए गर्व के पल हैं और शीघ्र ही इस तरह के कार्यक्रम संभाग स्तर पर भी किए जाएंगे.
बरार निवासी वरिष्ठ RAS अधिकारी एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट उदयपुर के कार्यकारी अधिकारी कृष्णपाल सिंह ने कहा कि जहां समाज के भवन बने हुए हैं वहां समाज के बच्चों के लिए कोचिंग के लिए मैं स्वयम मदद करूंगा. उन्होंने भी स्वयम को रावत रत्न दिए जाने पर महासभा का आभार व्यक्त किया. रावत राजपूत महासभा के इतिहास में पहली बार दो महिला हीरा कंवर काछबली व पंकजासिंह एस पी सिंह बरार को शराबबंदी के लिए रावत रत्न से अलंकृत किया गया।
सफल कार्यक्रम का श्रेय कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष छींतर सिंह सूजावत ,संयोजक बरार सरपंच पंकजा सिंह और सत्येंद्र पाल सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लाखागुडा,भीम संभाग अध्यक्ष भगवान सिंह दर्रा को जाता है.
* रावत रतन अलंकरण से सम्मानित समाज की विशिष्ठ प्रतिभाएं
1- भीम देवगढ़ विधायक हरि सिंह रावत
2 -स्वर्गीय श्री वजीर सिंह अनाकर
3.के पी सिंह जी RAS
4.भोपालसिंह चौहान काछबली
5. हीरा कंवर काछबली,नारायण सिंह
6-संतोष सिंह थुनी का थाक
7 -हजारी सिंह चेन्नई
8 नटवर् सिंह बड़ौदा
9 -श्रवन सिंह अहमदाबाद
10 भीम सिंह बासोर,
11-सोनू जी महाराज सीरियाई
12-वेन सिंह भीलवाड़ा
13 हरि सिंह पूर्व अध्यक्ष महासभा
14नाथू सिंह घाटा पूर्व अध्यक्ष महासभा 15श्रीमती पंकजा एसपी सिंह सरपंच बरार, 16- गणपत सिंह मुग्देश
17-कर्नल देवी सिंह
18-राजेंद्र सिंह गांधीधाम
19-नारायण सिंह सेंदड़ा ।
कार्यक्रम के इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष छितरसिंह,प्रदेश संयोजक चेन सिंह, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह खड़िया, प्रदेश समन्वयक चंद्र सिंह अडिशनल ऐस पी, राजेन्द्र सिंह पंवार सहकारिता अधिकारी, माल सिंह भीलवाड़ा,नारायण सिंह पंवार, टील सिंह कोषाध्यक्ष, कालू सिंह व्याख्याता, जितेंद्र सिंह थूनिथाक ,शंभू सिंह चैनपुरा जिला उद्योग अधिकारी,राजेन्द्र सिंह गांधीधाम,सोहन सिंह गांधीधाम,नारायण सिंह दपाली ,केसरसिंह, मोट सिंह ,रामेश्वर सिंह बंगलुरु, मानसिंह अहमदाबाद, मदन सिंह, ,श्रवन सिंह ,हरिसिंह पवार , विजयसिंह गहलोत राजसमंद, भंवर सिंह बडौदा राजेंद्रसिंह गांधीधाम, मुकेश सिंह गांधीनगर , प्रताप सिंह अहमदाबाद, देवी सिंह महामंत्री पाली, नेनु सिंह कमांडो भीलवाड़ा ,लीला रावत, मीना चौहान जयपुर ज्योत्सना चौहान महिला प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मंडावर, लोकेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, , कुशाल सिंह भडुका, भगवान सिंह दर्रा , एडवोकेट मदन सिंह पाटन महामंत्री गुजरात संभाग नारायण सिंह पालनपुर दिलीप सिंह मंत्री महासभा आबू रोड जीवन सिंह सर्किल अध्यक्ष आबू रोड शंकर सिंह अजमेर, विजय सिंह सड़क मालिया सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष, थान सिंह कंटालिया, अविनाश सिंह भगवान सिंह पत्रकार मेवड़ा, ईश्वर सिंह मेवड़ा, देवी सिंह,संभाग अध्यक्ष कंटालिया डाऊ सिंह राणा नाडी पूनमसिंह ,लक्ष्मणसिंह, हुकम सिंह खोखावत,लक्ष्मण सिंह आपणी ढाणी,कार्यकारी अध्यक्ष भगवान सिंह बेरा लवारिया,प्रदेश युवा संयोजक राजेन्द्र सिंह मण्डावर,प्रदेश युवा वरिष्ठ महामंत्री हितेन्द्र सिंह रूप सिंह संभाग अध्यक्ष सेंदड़ा, खेम सिंह झाला की चौकी कैलाश सिंह जल की चौकी श्याम सिंह रेलडा,धना सिंह रातडिया,युवा बिज़नेस मैन गजेन्द्रसिं पंवार पालड़ी,युवा महामंत्री राजेन्द्र सिंह कलालिया चेन्नई बैंगलोर हैदराबाद सूरत बड़ौदा गांधीधाम गांधीनगर पालनपुर आबू रोड उदयपुर भीलवाड़ा पाली जयपुर अजमेर आदि स्थानों के साथ-साथ द मगराम मारवाड़ मेवाड़ से काफी संख्या में जातीय सरदार उपस्थित हुए, कार्यक्रम का संचालन प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री डॉ वीपी सिंह काछ्बली ने किया.
दिनांक 15 सितंबर 2024 :-
राजस्थान रावत राजपूत महासभा ब्यावर की शाखा सभा राजसमंद द्वारा दिनांक 15 सितंबर 2024 को प्रतिभावान छात्र अभिनंदन एवं समय मिलन समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें राजसमंद शाखा सभा के सभी पदाधिकारी राजसमंद में निवास करने वाले सभी सरदार एवं प्रतिभावान छात्र उपस्थित हुए इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान रावत राजपूत महासभा,
(1) प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण सिंह सेंदड़ा,
(2) अति विशिष्ट अतिथि श्री नाथू सिंह घाटा पुर्व प्रदेश अध्यक्ष,
(3) श्री मोट सिंह पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष महासभा
(4) श्री रणजीत सिंह खोडिया उपाध्यक्ष महासभा
(5) श्री चंद्र सिंह रावत एडिशनल एसपी एवं प्रधान सलाहकार महासभा
(6) श्री टील सिंह थुनी थाक प्रधान कोषाध्यक्ष महासभा
(7) श्री नैना सिंह कमांडो महामंत्री महासभा
(8) श्री नारायण सिंह काछबली महामंत्री महासभा
(9) श्रीमती पंकज एसपी सिंह महिला प्रदेश अध्यक्ष महासभा
(10) श्रीमती ज्योत्सना रावत उपाध्यक्ष महिला महासभा
(11)श्रीमती पिस्ता कंवर अध्यक्ष महिला बाल विकास समिति ,
(12) श्री वैन सिंह शाखा सभा अध्यक्ष भीलवाड़ा
(13) श्री भगवान सिंह नयुमं अध्यक्ष उदयपुर,
(14) श्री हितेंद्र सिंह युवा महामंत्री महासभा
(15) श्री राजेंद्र सिंह मंडावर युवा संयोजक महासभा
(16) श्री भगवान सिंह लवारिया
(17) श्री प्रताप सिंह उदयपुर
(18) श्री राम सिंह भीलवाड़ा,
(19) श्री अमर सिंह नालोई प्रवक्ता,
(20) श्री मोहन सिंह गहलोत अध्यक्ष डेयरी एवं पशुपालन समिति,
(21) एडवोकेट भंवर सिंह उदयपुरआदि अतिथि उपस्थित थे।
( 22)आदरणीय हजारी सिंह जी पवार साहब राजसमंद शाखा के वरिष्ठ संरक्षक
कार्यक्रम की अध्यक्षता
( 23) राजसमंद शाखा सभा अध्यक्ष डॉक्टर विजय सिंह द्वारा की गयी। इस अवसर पर शाखा सभा राजसमंद से
(24) श्री हरि सिंह पवार
(25) श्री सोहन सिंह जिला रसद अधिकारी
(26) श्री बाबू सिंह अकाउंटेंट
(27) श्री कुबेर सिंह सब इंस्पेक्टर
(28) श्री मिट्ठू सिंह
(29) श्री खंगार सिंह
(30) श्री हाल सिंह
(31) श्री जीवन सिंह
(32) श्री रणजीत सिंह
(33) श्री बलवंत सिंह
(34) श्री श्रवण सिंह
(35) श्रीमती सीता चौहान
(36) श्रीमती कल्पना चौहान
(37) श्रीमती ललिता चौहान
(38) श्रीमती कंचन देवी
(39) श्रीमती भावना चौहान
(40) श्रीमती टीना चौहान
(41) सुश्री अभिनेता चौहान आदि उपस्थित हुए थे।
- राजसमंद में समाज की जगह खरीदने एवं समय-समय पर मीटिंगों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया तथा एक दूसरे को सहयोग करने एवं सभी जातीय श्रद्धा और जोड़ने के प्रयास करने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम का संचालन
(42) श्री खंगार सिंह प्राचार्य द्वारा किया गया। एवम अन्य बहुमात्रा में जातीय सरदार भी कार्यक्रम में उपस्थित रह आयोजन को सफल बनाने के भागीदार रहे।
दिनांक 4 सितंबर 2024:-
राजस्थान रावत राजपूत उप महासभा अहमदाबाद द्वारा दिनांक 4 सितंबर 2024 को चांद लोडी स्थित उप महासभा भवन में बाबा रामदेव जी मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन रखा गया इस अवसर पर राजस्थान रावत राजपूत महासभा ब्यावर के प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण सिंह सेंदड़ा ,उपाध्यक्ष श्री लाल सिंह धामावत, महासभा के मनोनीत संरक्षक सदस्य श्रीमान सिंह आपावत मांडा ,सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष श्री विजय सिंह सड़क मालिया, महासभा के प्रधान कोषाध्यक्ष श्री टील सिंह चौहान थुनीथाक, महासभा महामंत्री श्रीदेवी सिंह पाली आदि उपस्थित हुए। उपमहासभा अहमदाबाद के अध्यक्ष श्री राजू सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सज्जन सिंह एवं वरिष्ठ महामंत्री श्री सरवन सिंह पूर्व अध्यक्ष श्रीमान सिंह, श्री हरि सिंह मनोहर ट्रैवल्स श्री हरि सिंह पंवार एवं सभी उपमहासभा के पदाधिकारीयों ने महासभा अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारीयों का गेट पर कुमकुम तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया तथा ढोल-नगाड़े के साथ भवन में ले गए सभी पदाधिकारी ने आशापुरा माता एवं बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन लाभ लिए। उपमहासभा अहमदाबाद द्वारा 18वें सामूहिक विवाह सम्मेलन सिरियारी में आर्थिक सहयोग दिया उन सभी जातीय सरदारों को महासभा अध्यक्ष व पदाधिकारीयों ने मोमेंटो एवं स्मारिका भेंट कर सम्मानित किया। रात्रि 9:00 बजे से भजन संध्या का शुभारंभ श्री प्रताप सिंह अध्यक्ष कोटडा माता समिति सड़क मालिया द्वारा किया गया तथा सभी जातीय सरदारों ने एक-एक करके भजनों की प्रस्तुतियां दी और माहौल को भगवानमय बना दिया पांच भजनों के बाद उपमहासभा के पदाधिकारीयों द्वारा महासभा अध्यक्ष श्री नारायण सिंह सेंदड़ा एवं महासभा के पदाधिकारीयों भामाशाह एवं कार्यकर्ताओं को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर सभी जातिय सरदारों माता बहनों युवाओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी थी । भजनों का कार्यक्रम सुबह 5:00 बजे तक चला तथा 5:00 बजे आरती के साथ बाबा रामदेव जी के मंदिर में नेजा भी चढ़ाया गया कार्यक्रम का सफल संचालन...
(1) श्री श्रवण सिंह सड़क मालिया वरिष्ठ महामंत्री उप महासभा अहमदाबाद में किया कार्यक्रम में
(2) श्री प्रताप सिंह बानियामाली
(3) श्री शंकर सिंह सोहन सिंह जिंझारडी,
(4) बहादुर सिंह,
(5) सज्जन सिंह सड़क मालिया,
(6) मोहन सिंह वोपारी,
(7) मानसिंह पोकरियों की नाडी,
(8) प्रेम सिंह झिंझारडी ,
(9) हरि सिंह जेताखेड़ा ,
(10) प्रभु सिंह सड़क मालिया ,
(11) हिम्मत सिंह,
(12) हरि सिंह चीलोडा
(13) नारायण सिंह चीलोडा,
(14) सुरेश सिंह,
(15) शंकर सिंह सड़क मालिया ,
(16) गिरधर सिंह सारण
(17) तेज सिंह लगेत खेड़ा एवम अन्य बहुमात्रा में जातीय सरदार भी कार्यक्रम में उपस्थित रह आयोजन को सफल बनाने के भागीदार रहे।
दिनांक 1 सितंबर 2024
रावत राजपूत शाखा सभा भीलवाड़ा द्वारा दिनांक 1 सितंबर 2024 को एक विशेष अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें भीलवाड़ा साखा सभा की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया तथा शाखा सभा द्वारा पटेल नगर में लगभग 400 गज का भूखंड खरीद कर चार दिवारी की गई एवं एक कमरा पानी का टांका एवं कमरे का निर्माण कराया गया जिसको महासभा के......
(1) अध्यक्ष श्री नारायण सिंह सेंदड़ा ,
(2) वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संतोष सिंह थूनीथाक
(3) प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री डॉ वि पी सिंह,
(4) शाखा सभा भीलवाड़ा अध्यक्ष श्री वैन सिंह,
(5) पूर्व अध्यक्ष श्री नाथू सिंह घाटा,
(6) श्री नैना सिंह कमांडो भीलवाड़ा महामंत्री महासभा
(7) श्री टीलसिंह प्रधान कोषाध्यक्ष ,
(8) श्री मोट सिंह गहलोत पुर्व कार्यकारी अध्यक्ष महासभा
(9) श्री चैन सिंह चैनपुरा संयोजक महासभा,
(10) श्री राजेंद्र सिंह पंवार अध्यक्ष सहकारिता समिति,
(11) महिला उपाध्यक्ष ज्योत्सना रावत,
(12) मीना चौहान एवं
(13) महामंत्री लीला रावत पटेल आदि द्वारा फीता काटकर समाज को समर्पित किया गया इस अवसर पर ब्यावर जयपुर उदयपुर राजसमंद भीम बदनोर आदि स्थानों से जातीय सरदार उपस्थित हुए तथा सामाजिक संगठन को मजबूत करने, प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने, समाज के लिए जमीन खरीद कर समाज के लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने ,बच्चों को संस्कारवान बनाने ,महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, शिक्षा पर जोर देने जैसे कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई इस बात पर भी गर्व महसूस किया गया कि......
भीलवाड़ा सरकारी अस्पताल में रावत राजपूत समाज के तीन डॉक्टर क्रमशः..
(14 ) डॉक्टर वंदना ,
(15) डॉक्टर लखविंदर सिंह एवं
(16) डॉ सुनील सिंह अपनी सेवाएं दे रहे हैं
तथा इन्होंने समाज के लोगों के लिए हर समय तत्पर रहने का आश्वासन दिया इस अवसर पर इनको भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर
(17) श्री भंवर सिंह कर्मा का बाडिया ,
(18) श्री मान सिंह बैंक मैनेजर आसींद,
(19) श्री डॉ विजय सिंह राजसमंद,
(20) श्री राजेंद्र सिंह मंडावर ,
(21) श्री भगवान सिंह लवारिया,
(22) श्री भगवान सिंह युवा अध्यक्ष उदयपुर, आदि अतिथि उपस्थित थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में
(23) श्री गिरधारी सिंह पवार,
(24) श्री देवेंद्र सिंह
(25) श्री नरेंद्र सिंह
(26) श्री बलवीर सिंह
(27) श्री मदन सिंह
(28) बबलू मदन सिंह
(29) गणपत सिंह सुरावत,
(30) उगम सिंह
(31) महाराज भवानी सिंह भवानी फ्लेक्स
(32) श्रीमती तुलसी देवी
(33) श्रीमती पुष्पा लक्ष्मी एवं
(34) चतुर देवी एवम अन्य बहुमात्रा में जातीय सरदार भी कार्यक्रम में उपस्थित रह आयोजन को सफल बनाने के भागीदार रहे।
हमारे पुरखों द्धारा निर्मित संचालित कांकरोली ठाकुर जी मंदिर में जल झूलनी एकादशी
पर शोभायात्रा में मारवाड़ डोली से सोहनसिंहजी, निंबड़ीया से बाबूसिंहजी, गोलकी से गोकुल सिंहजी व इनके साथ पधारें सरदारों, छापली से खोंखावत व अन्य गोत्र के सरदार, वनवेरियां आमेट , रायतलिया, कुंभलगढ़ कांकरोली के आसपास से मातृकुंडिया संभाग, मेवाड़, माधू सिंहजी बरजाल, जयरामसिंहजी गहलोत सेंकड़ों की संख्या में सरदार पधारे। सभी सरदारों के पधारने से ठाकुर जी की शोभायात्रा धूम धाम से संपन्न हुई। इंद्र भगवान ने भी ठाकुरजी को जल अभिषेक किया।
शोभायात्रा में पधारे हुए सभी सरदार जिन्होने अपना अमूल्य समय दिया व आर्थिक सहयोग भी दिया सभी को बहुत बहुत धन्यवाद शुभकामनाए।
श्री मोहन सिंह जी उमराज वर्तमान बाघपुरा कांकरोली एवम श्री सुरेन्द्र सिंह जी पंवार देडीया वर्तमान कांकरोली का इस आयोजन में तन मन धन से सहयोग रहा इनका बहुत बहुत आभार शुभकामनाए । आगे भी सभी से सहयोग की अपेक्षा सहित पुनः आभार।
द्धारा:-चारभूजा ठाकुरजी मंदिर समिती कांकरोली
दिनांक 15 सितंबर रविवार
राजस्थान रावत महासभा की विस्तार कार्यकारिणी का गठन किया गया दिनांक 15 सितंबर रविवार को रावत मंदिर पुष्कर में हुआ प्रदेश अध्यक्ष देवी सिंह रावत महामंत्री कुंदन सिंह रावत व प्रदेश कोषाध्यक्ष नारायण सिंह रावत वरिष्ट महामंत्री प्रभु सिंह रावत प्रदेश संरक्षक ज्ञान सिंह रावत व मोहन सिंह नाला .प्रदेश संयोजक सरवन सिंह मदारपुरा. इन सभी के द्वारा महासभा की कार्यकारिणी का विस्तार करके नियुक्त किया गया
नवयुक मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत सिंह रावत
जिसमें महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष 12 व्यक्तियों को नियुक्त किया गया
प्रदेश उपाध्यक्ष 30 व्यक्तियों को नियुक्त किया गया
प्रदेश मंत्री पर 27 व्यक्तियों को नियुक्त किया गया
भगत सिंह ब्यावर डॉक्टर महावीर सिंह रामगढ़
प्रदेश संगठन मंत्री इसमें 43 व्यक्तियों को नियुक्त किया गया
प्रचार प्रदेश प्रचार प्रचार मंत्री 47 व्यक्तियों को नियुक्त किया गया
प्रदेश विधि सलाहकार समिति का गठन 4 व्यक्तियों को नियुक्त किया गया
प्रदेश शिक्षा समिति जिसमें 5 व्यक्तियों का नियुक्त किया गया
महासभा की संपूर्ण सोशल मीडिया वर्किंग नेटवर्किंग कार्य करने वाली आईटी सेल के 9 व्यक्तियों को प्रभारी नियुक्त किया गया
जिसमें विशेष भागीदारी राजेश सिंह रावत अजमेर गोविंद सिंह रावत मसूदा प्रेम सिंह गनाहेड़ा .प्रकाश सिंह बुबानी .देवी सिंह अमरगढ़ और विजय सिंह सालरमांला. सावर सिंह राजपुरा जयसिंह सिंह दौलतपुरा प्रदेश खेल प्रकट मंत्री आर्मी रिटायरमेंट मदन सिंह रावत एकेडमी को नियुक्त किया गया प्रदेश महामंत्री ने बताया कि समाज की प्रतिभा समान समारोह की रूपरेखा तैयार करके जल्द ही रखा जाएगा और शिक्षा पर भी पूर्ण जोर तरीके पर कार्य करेंगे व समाज की अनेक कुर्तियां पर भी पूर्ण रूप से हम पाबंदियां पर कार्रवाई करने पर विचार करेंगे और
महासभा के 53 सर्किलों के अध्यक्ष 3उपमहासभा के कभी स्वागत किया गया महासभा के विस्तार कार्यकारिणी गठन में मौजूद जनप्रतिनिधि में महासभा के संपूर्ण कार्यकारणी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश सिंह रावत किशनगढ़ घीसा सिंह रावत रामपुरा गणपत जी रावत केलू व शक्ति सिंह जी सरपंच केसरपुरा उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह नौलखा जिला परिषद सदस्य अर्जुन सिंह प्रधान हरदेव सिंह रामपुरा भंवर सिंह जी बस्सी प्रदेश मंत्री लक्ष्मण सिंह भुना भाई ओमप्रकाश सिंह आरएस हॉस्पिटल अजमेर एडवोकेट भैया सिंह लाडपुरा राम सिंह होखरा विवेक सिंह बोराज प्रदेश संगठन मंत्री प्रभु सिंह खेड़ी राजा सिंह काना खेड़ी जय सिंह की जीवनी ए को तो जी कुशलपुरा प्रदेश प्रचार मंत्री भगत सिंह रावत ब्यावर गुलाब जी आसींद डॉ महावीर सिंह रावत रामगढ़ प्रदेश विधि सेवा का समिति के राजेंद्र सिंह लाडपुरा हरदेव सिंह लाडपुरा महेंद्र सिंह जातियां हीरा सिंह मदारपुरा प्रदेश शिक्षा समिति के नरेंद्र सिंह काना खेड़ी आदि लोग मौजूद थे
जिसे नवयुक मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत सिंह रावत ने बताया कि नवयुक मंडल के प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भी जल्द ही कर दिया जाएगा