About Us :-

स्थिति - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवेरा, भारत देश, छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले में स्थित गुन्डरदेही विकासखंड विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुन्डरदेही से पूर्व दिशा में 6 कि.मी. की दूरी पर उत्तरी गोलार्द्ध 20057’ 10.7154” एवं पूर्वी गोलार्द्ध 81020’ 46.57056” पर स्थित है ।     Latitude (अक्षांश): 20.9529361666667 , Longitude (देशान्तर): 81.3462371666667

स्थापना - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवेरा में हाई स्कूल की स्थापना 13 अक्टूबर 1997 को किया गया है तथा हायर सेकेंडरी के रूप में उन्नयन 12 जुलाई 2004 को जनभागीदारी के रूप में हुआ था जो पुनः सत्र 2012 में हुआ । सत्र 1998 में हाई स्कूल कक्षा 09 और कक्षा 10 वीं के सांथ 29 विद्यार्थियों से संस्था प्रारंभ किया गया था तथापि यहां वर्तमान में कक्षा 09 से कक्षा 12 वीं तक की कक्षाएं संचालित है। जहां वर्तमान में 90 बालक एवं 151 बालिका कुल 241 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं।

शाला परिसर - विद्यालय परिसर पूरी तरह से सी.सी.टी.वी. कैमरे से युक्त है , दो कमरों में स्मार्ट क्लास की स्थापना आई.सी.टी. योजना के अंतर्गत किया गया है, तथा 1 कमरे पर RMSA के तहत संस्था द्वारा स्मार्ट क्लास की स्थापना किया गया है,  जिसके माध्यम से छात्रों को डिजिटल तकनीक के द्वारा अध्यापन कराया जाता है। विद्यालय में सभी विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक उपलब्ध हैं, जिसका लाभ यहां अध्ययनरत छात्रों को प्राप्त होता है। विद्यालय भवन में 05 अध्यापन कक्ष 01 स्मार्ट क्लास 01 स्टाफ कक्ष उपलब्ध है। पेयजल की सुविधा हेतु मिडिल स्कूल से मोटर पंप द्वारा जल की आपूर्ति की जाति है । 

शाला प्रबंधन व विकास समिति - विद्यालय में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन किया गया है, समिति के वर्तमान अध्यक्ष श्री तेज राम साहू जी (ग्राम तवेरा) है और हमारे ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच श्री शैलेन्द्र कुमार निषाद जी है, जिसका हर समय सक्रिय भागीदारी  प्राप्त होता है। सांथ ही स्थानिय पंचायत एवं ग्राम विकास समिति का सहयोग मिलता रहता है।              

शाला में संचालित शासन की योजनाएं - छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कक्षा 01 से 12 तक अघ्ययनरत छात्रों को राज्य छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है, जिसके तहत् शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवेरा में भी अध्ययनरत कक्षा 09 से 12 तक पात्र छात्र छात्राओं को शासन की योजना अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है। इस विद्यालय में शासन की सभी योजनाओं व गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाता है, जैसे - निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, राज्य छात्रवृत्ति, नेशनल स्कालरशिप, सरस्वती सायकल वितरण, बालिका प्रोत्साहन, विज्ञानं गणित छात्रवृत्ति योजनओं और सांस्कृतिक, स्काउट गाइड, रेडक्रास, खेलकूद, यूथ और इको क्लब, विज्ञानं क्लब  इत्यादि गतिविधियों का संचालन होता है।

परीक्षा केंद्र - सत्र 2019-2020 में 31 दिसम्बर 2019 पर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तवेरा को बोर्ड परीक्षा केन्द्र की स्वीकृति मंडल कार्यालय से मिली है। सस्था का परीक्षा केन्द्र क्रमांक 10100 / 101110 है।