बच्चों को राजनीति का ज्ञान देने के लिए कुछ काल्पनिक राजनीतिक पार्टियां बनाएं जिसके द्वारा बच्चे अपने-अपने मत का प्रयोग करते हुए सरकार बनाते हैं इन सभी बातों का उद्देश्य बच्चों को लोकतंत्र /  प्रजातंत्र के महत्वपूर्ण ज्ञान को देना और खेल-खेल में पढ़ाना है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चे पूरे प्रसन्नता के साथ इस में भाग ले रहे हैं। बच्चों को भाषण देना, रैली निकालना, मतदान का प्रयोग करना,  शपथ लेना विभिन्न कामों को करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। बच्चे शिक्षा दल, शांति दल, एवं सेवादल नाम के दल बनाकर इस चुनाव को लड़ते हैं। बच्चों के इस पूरे काम को देखभाल करने के लिए शिक्षक चुनाव आयुक्त की भूमिका में रहते हैंऔर बच्चों को सिखाते हैं। यह चुनाव बच्चों को छात्र संघ बनाने में सहयोग देता है। सभी पार्टियां अपना-अपना घोषणा पत्र जारी करेंगे।फिर  मतदान होगा एवं गिनती की जाएगी। गिनती के उपरांत जो सबसे अधिक मत लाएगी उसे पद  दिया जाएगा।