छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति
छत्तीसगढ़ शाशन द्वारा कक्षा 01 से 12 वी तक अध्यनरत छात्रों को राज्य छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है जिसके तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवेरा में भी कक्षा 09 वीं से कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत समस्त छात्र छा़त्राओं का प्रस्तुत आवेदन के आधार पर पात्र होने पर ऑनलाइन आवेदन किया जाता है या स्वयं ऑनलाइन आवेदन विद्यार्थी लॉग इन में जाकर कर सकते है I
छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति योजना वेबसाइट लिंक - https://schoolscholarship.cg.nic.in/
आज के समय में गरीब छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें कुछ सहायता प्रदान की जा रही है जिससे कि ऐसे छात्र एवं छात्राएं अपनी शिक्षा की ओर अग्रसर रहें और उन्हें इसके लिए वित्तीय रूप से परेशान न होना पड़े. हमारे देश के कई राज्यों में ऐसी विभिन्न योजनाओं चल रही हैं, जिससे छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के लिए वित्तीय रूप से सहायता दी जाती है. हम यहाँ छत्तीसगढ़ राज्य की बात कर रहे हैं, तो आपको बता दें इस राज्य में कम से कम 10 से भी ज्यादा ऐसी स्कॉलरशिप से संबंधित योजनायें हैं, जिससे राज्य में रहने वाले सभी गरीब छात्र एवं छात्राओं को लाभ प्राप्त हो रहा है. आइये आपको इस लेख में यह बताते हैं कि कौन – कौन सी स्कॉलरशिप योजनायें हैं जोकि छत्तीसगढ़ राज्य में अभी चल रही हैं. जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के छात्रवृत्ति शाखा से प्राप्त मौखिक निर्देशानुसार उक्त सूचि में से किन्ही एक प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ ले सकते है
क्रमांक छात्रवृत्ति योजनाओं के नाम
1. छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति योजना
2. एससी / एसटी / ओबीसी - प्री - मेट्रिक स्कॉलरशिप
3. एससी / एसटी / ओबीसी - पोस्ट - मेट्रिक स्कॉलरशिप
4. कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना
5. अनक्लियर बिज़नस स्कॉलरशिप योजना
6. मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन पहल योजना
7. विकलांग स्कॉलरशिप योजना
8. डीटीई छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप
9. नौनिहाल स्कॉलरशिप
10. छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र शिक्षा प्रोत्साहन योजना
छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति योजना
इस योजना को एससी / एसटी एवं ओबीसी श्रेणी के छात्र एवं छात्राओं के लिए शुरू किया गया हैं और इसकी देखरेख अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग द्वारा की जाती थी, परन्तु अब इसकी देखरेख शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही हैं. यह योजना कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के लिए चलाया जा रहा है. इस योजना में वे छात्र एवं छात्राएं जोकि कक्षा 9 वी से कक्षा 12 वी तक में पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें प्रतिवर्ष कक्षा 9 वी व कक्षा 10 वी में ओबीसी बालक को 450 रूपये व बालिका को 600 रूपये दिए जा रहे हैं. इसके अलावा वे छात्र एवं छात्राएं जो कि एसटी / एससी श्रेणी के हैं और कक्षा 9 वी व कक्षा 10 वी में पढ़ाई कर रहे हैं, ऐसी छात्र / छात्राओं को 2250 रूपये की छात्रवृत्ति सालाना प्रदान की जाती है, तथापि कक्षा 11 वी और कक्षा 12 वी में ओबीसी बालक को क्रमशः 845 रूपये / 945 रूपये व बालिका को 1015 रूपये / 1115 रूपये दिए जा रहे हैं. इसके अलावा वे छात्र एवं छात्राएं जोकि एसटी / एससी श्रेणी के हैं और कक्षा 11 वी व कक्षा 12 वी में पढ़ाई कर रहे हैं, ऐसी छात्र / छात्राओं को 2715 रूपये की छात्रवृत्ति सालाना प्रदान की जाती है I
इसके लिए आवश्यक हैं कि लाभार्थी इन्हीं कक्षाओं में पढ़ाई कर रहा हो तभी उन्हें इसका लाभ प्राप्त हो सकता है, साथ ही उनका परिवार आयकर के दायरे में नहीं आता हो, और उनके पास 10 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए. इसके लिए आवेदकों को वही सब दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि निचे प्रपत्र और छात्रवृत्ति आवेदन पत्र पर दर्शाए गये हैं (इसके लिए उन्हें अपना जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, हालही में पास की गई कक्षा की मार्कशीट, आवासीय / निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं अपनी पासपोर्ट साइज़ की फोटो मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ देने होंगे) इसके लिए आवेदक अक्टूबर से दिसंबर तक के महीने में आवेदन कर सकते हैं और इसमें आवेदन, ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट में संस्था द्वारा की जाती है I
प्री मेट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति का शेष राशि शाशन के खाते में सरेंडर (वापस) किया गया का चालान / जमा पर्ची की पावती - 1998 से 2015 तक