छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत कक्षा 01 से कक्षा 10 वीं तक अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जाता है जिससे कि कोई भी छात्र छात्राएं पुस्तक नहीं होने के कारण विद्याअध्ययन से वंचित न हो । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवेरा में भी कक्षा 09 वीं एवं कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत समस्त छात्र छा़त्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जाता है। शिक्षा विभाग योजना प्रारंभ होने की दिनांक Year 2008-09
इसके अतिरिक्त संस्था में पुस्तकालय की सुविधा है जिसमे निम्न वर्ग की पुस्तके शासन / जिला स्तर से प्राप्त है -
सामान्य ज्ञान - भारत / संसार / छत्तीसगढ़ एवं विविध विषयो पर आधारित, इत्यादि पुस्तके
कवि / लेखक / वैज्ञानिक / भूगोलवेत्ता / आदि महान वैयक्तित्व की जीवनी,
कविता / कहानी / गद्यांश / पद्यांश, इत्यादि पुस्तके ,
विधि / विधान / ज्ञान वर्धक एवं मोटिवेशन करने की पुस्तकें ,
नैतिक ज्ञान, हिन्दी अंग्रेजी शब्दकोष, एटलस, गणित के सूत्र,
विविध प्रतियोगि परीक्षा की पुस्तकें आदि सभी प्रकार की पुस्तके संस्था में पुस्तकालय संग्रह में है ।
विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा संस्था को निम्न वर्ग की पुस्तके प्रदान की गई है
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु पुस्तकें,
कक्षा 11 व 12 की अन्य प्रकाशन की पुस्तकें,
मनोरंजक व ज्ञान वर्धक पत्रिकाएं